नई दिल्ली: नई दिल्ली में हुए इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामले की जांच केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. केंद्रीय गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, ‘‘इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामले में जांच एनआईए को सौंप दिया गया है.’’


दिल्ली में 29 जनवरी की शाम को करीब पांच बजे इजराइली दूतावास के पास हल्की तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गयी थीं.


इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की थी. उन्होंने इस आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दोषियों को पकड़ने के लिए अपना पूरा जोर लगा देगा.


प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, ''दोनों नेताओं ने विस्फोट मामले में जांच कर रही भारतीय और इजराइली सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय को लेकर संतोष व्यक्त किया.'' इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में उसके सभी राजनयिक और दूतावास कर्मी सुरक्षित हैं.


e-Conclave: कृषि मंत्री तोमर बोले- किसानों को कानून समझने की जरूरत, सरकार चर्चा से चाहती है समाधान