Israel Embassy Explosion: दिल्ली के हाई सिक्योरिटी वाले एरिया में मौजूद इजरायल के दूतावास के पास धमाके की सूचना से पुलिस से सन्न रह गई. पुलिस अधिकारियों और यहां तैनात गार्ड के मुताबिक शाम के करीब पांच बजे तेज धमाके की आवाज सुनी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यहां कुछ भी नहीं मिला. हालांकि सूत्रों ने बताया कि पुलिस की टीम को यहां से एक लेटर मिला है. 


सूत्रों ने बताया कि ये चिट्ठी राजदूत को लिखी गई. फिंगर प्रिंट जानने के लिए लेटर को फोरेंसिक टीम अपने साथ लेकर गई है. अधिकारियों ने लेटर की फोटो खींच कर रख ली है. पत्र पर एक झंडा भी बनाया हुआ था.  






इजरायल ने क्या कहा?
भारत में इजरायली मिशन के उपप्रमुख ओहद नकाश कयनार ने कहा, ‘‘ हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं. हमारी सुरक्षा टीम दिल्ली की स्थानीय सुरक्षा टीम के साथ पूर्ण सहयोग के साथ काम कर रही हैं और वे मामले की आगे की जांच करेंगी.’'






वहीं इजरायल दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, ‘‘ हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है ’’


क्या मिला?
फारेंसिक टीम के अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल से हमें कुछ नहीं मिला. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के एक कर्मी ने भी कहा कि हमें कुछ नहीं मिला. आगे की जांच जारी है. 






गवाह ने क्या कहा?
इजरायल के दूतावास के पास मौजूद सेंट्रल हिंदी ट्रेनिंग संस्थान के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि तेज आवाज सुनी थी. तेजू चित्री ने कहा, '' हमने करीब पांच आवाज सुनी. ये बहुत तेज थी. हम बाहर आए तो देखा कि पेड़ के पास से धुंआ निकल रहा था.'' 






दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमारे पास कॉल शाम को 5 बजकर 53 मिनट पर आई थी. इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी और टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इलाके की घेराबंदी कर तलाश जारी है. आगे की जांच चल रही है. 


सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर
पीटीआई ने अधिकारियों के हवाल से बताया कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से दूतावास के आसपास सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं.  दरअसल, हमास ने इजरायल पर सात अक्टूबर की सुबह रॉकेट हमला कर घुसपैठ की थी. इसके बाद से जंग जारी है. 


अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक जंग शुरू होने के बाद से फिलिस्तीन के 20 हजार 915 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इसमें इजरायल के 1 हजार 139 लोग जान गंवा चुके हैं.  


पहले भी हुआ विस्फोट 
इजरायली दूतावास  के पास पहले भी धमाका हुआ था. जनवरी 2021 में कम विस्फोट हुआ था, इसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं. इसमें कोई घायल नहीं हुआ था.  इससे पहले, फरवरी 2012 में यहां इदूतावास की एक कार के नीचे बम लगाया गया था, जिसमें एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं. 


मामला क्या है?
दिल्ली पुलिस को मंगलवार शाम नयी दिल्ली जिले में स्थित इजरायल  के दूतावास के पास विस्फोट की सूचना मिली. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कॉल शाम पांच बजकर 53 मिनट पर आई थी. दिल्ली पुलिस के पीसीआर के जरिए स्थानांतरित हुई थी. 


इनपुट भाषा से भी.


ये भी पढ़ें- दिल्ली में इजरायल एंबेसी के पीछे धमाके की खबर, जांच में जुटी पुलिस, दूतावास ने क्या कहा?