Israel- Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आगामी 18 अक्टूबर तक के लिए तेल अवीव की सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है. एयर इंडिया के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि वह कैरियर आवश्यकताओं के आधार पर भारतीय नागरितों को वापस लाने के लिए चार्टर्ड उड़ानें ऑपरेट करेगा.
इससे पहले एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक इजरायल के आर्थिक केंद्र तेल अवीव से संचालित होने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया था. गौरतलब है कि आम तौर पर एयर इंडिया राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच उड़ानें संचालित करती है. यह सेवा सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती हैं. इजरायल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन अजय के तहत भी एयरलाइन ने दो उड़ानें संचालित की हैं.
विशेष विमान से दिल्ली पहुंचें 235 भारतीय
ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से अब तक 400 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. शुक्रवार को 235 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान दिल्ली पहुंचा. इस दौरान विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
भारत ने शुरू किया ऑपरेशन अजय
इससे एक दिन पहले ही 212 भारतीयों को विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया था. भारत ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को 'ऑपरेशन अजय' का ऐलान किया था. इस ऑपरेशन के जरिए सिर्फ उन्हीं लोगों को इजरायल से लाया जा रहा है, जो वहां से भारत आने को इच्छुक हैं.
3000 से ज्यादा लोगों की मौत
शनिवार (7 अक्टूबर) को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था. इस हमले के बाज अब तक 1,300 से ज्यादा इजरायली मारे जा चुके हैं, जबकि इजरायली की ओर से हो रही जवाबी कार्रवाई में 2,215 फलस्तीनी मारे गए हैं और 8,714 अन्य घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Niti Aayog EV: भारत की सड़कों पर सरपट दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बड़ा रोड मैप बना रहा नीति आयोग, जाने बड़ी बातें