इजरायल में फंसे भारतीयों में 7000 हजार केरल से! सीएम पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र
Israel Palestine Attack: बीते 9 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर करीब 5000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, हमास के कई लड़ाके इजरायल की सीमा में घुसकर नागरिकों को निशाना भी बनाया.
Israel Gaza Attack: इजरायल-हमास युद्ध में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर विदेश मंत्रालय तक सीधी नजर बनाए हुए है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार (9 अक्टूबर) को विदेश मंत्री एस जयशंकर से पत्र लिखकर भारतीयों, जिनमें केरल के निवासी भी हैं, की सुरक्षा को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की.
हमास और इजरायल के बीच संघर्ष चौथे दिन भी जारी है. इस संघर्ष में अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हमास के हमलों में 9 अमेरिकी, 3 ब्रिटेन, 1 जर्मन और 10 नेपाली नागरिकों की मौत हो चुकी है. दुनिया के कई देश हमास के हमलों के खिलाफ इजरायल के पक्ष में खड़े हैं. वहीं, ईरान समेत तमाम मुस्लिम देशों ने हमास का समर्थन किया है.
इजरायल में फंसे 7000 हजार नागरिक केरल के
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने अपने पत्र में विदेश मंत्री को लिखा है, ''इजरायल में फंसे भारतीयों में 7,000 लोगों की एक अच्छी संख्या वाली टीम केरल राज्य से है. जारी दुश्मनी इन नागरिकों को बहुत ज्यादा मुश्किल में डाल रही है और उनके परिवार के सदस्य चिंता की स्थिति में हैं.'' उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, ''मैं आपसे निवेदन करता हूं कि हरसंभव तरीके से इजरायल में हमारे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर हस्तक्षेप करें.''
इजरायल-हमास युद्ध
बीते 9 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर करीब 5000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, हमास के कई लड़ाके इजरायल की सीमा में घुसकर नागरिकों को निशाना भी बनाया. हमास संगठन गाजा पट्टी पर शासन करता है और फलस्तीन की आजादी के लिए जंग लड़ रहा है.
इजरायल-हमास युद्ध में दोनों ओर से अब तक करीब 1600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इजरायल-हमास युद्ध को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र से लेकर कई देश अपील कर रहे हैं, जिससे नागरिकों और बंधकों को बचाया जा सके. इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने करीब 1500 हमास लड़ाकों को अपने क्षेत्र में मार गिराया है और सीमाओं पर फिर से नियंत्रण बना लिया है.
ये भी पढ़ें: