India Evacuation Operation: इजरायल-हमास जंग के बीच तेल अवीव में फंसे भारतीयों को भारत वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली के लिए तीसरी फ्लाइट तेल अवीव से रवाना हो चुकी है.
इजरायल में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी, जिसमें लोग अपने हाथों में तिरंगा लिए नजर आ रहे हैं. इससे पहले इजरायल में फंसे भारतीयों के दो जत्थे भारत आ चुके हैं.
तीसरी फ्लाइट से लाया जा रहा भारतीयों को
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 197 भारतीयों को लेकर फ्लाइट दिल्ली आ रही है. भारत ने इजरायल में फंसे भारतीयों के लिए गुरुवार (12 अक्टूबर) को ऑपरेशन अजय का ऐलान किया था. जिसके बाद वहां फंसे 212 भारतीयों को सबसे पहले स्वदेश लाया गया था.
ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल के तेल अवीव से 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी फ्लाइट शनिवार (14 अक्टूबर) सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची. इस ऑपरेशन के जरिये केवल उन लोगों को ही भारत लाया जा रहा है जो इजरायल से वापस आना चाहते हैं.
भारत लौटे यात्रियों ने पीएम को कहा धन्यवाद
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने भारतीय नागरिकों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया. भारत लौटे यात्रियों ने इस पहल के लिए भारत सरकार की सराहना की और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
इजरायल में रहने वाले लोगों में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स, आईटी के जुड़े लोग और हीरे के व्यापारी शामिल हैं. भारत सरकार अपने खर्च पर लोगों को वहां से ला रही है. एएनआई से बात करते हुए एक यात्री ने कहा, ''मैंने केवल यूरोपीय देशों को अपने नागरिकों को निकालते देखा है, इसलिए मैं सरकार के इस कदम की सराहना करता हूं.''
भारत हर स्थिति पर रख रहा नजर
एक अन्य यात्री ने दिवंगत पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यकाल को याद करते हुए कहा, ''बमबारी के कारण यहां स्थिति तनावपूर्ण है. यहां के हालात और भी गंभीर हो जाएंगे, इस वजह से हम घर जा रहे हैं.'' विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारत इजरायल की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत पर इजरायल के राजदूत का पाकिस्तान पर तंज, कहा- 'हमास को समर्पित नहीं कर पाएंगे जीत'