हमास के आतंकी हमले पर दुख जताने से इजराइल को पुराने दिन याद दिलाने तक, भारत के नेता मामले पर क्या बोले?
Israel Palestine Attack: इजराइल की सेना और हमास के चरमपंथियों के बीच युद्ध शुरू हो चुका है. इसे लेकर पीएम मोदी ने इजराइल के साथ खड़े रहने की बात की थी. अब देश के कई और नेताओं के बयान सामने आए हैं.
Israel-Palestine Conflict: गाजा पट्टी से चलने वाले चरमपंथी संगठन हमास और इजराइली सेना के बीच संघर्ष तेज हो गया है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली शहरों की सड़कों पर गोली बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस हमले के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों पर हमले किए हैं. दोनों पक्षों के बीच चल रहे युद्ध को लेकर दुनिया सहित देश के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. जानिए हमास हमले को लेकर देश के अलग-अलग नेताओं ने क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास हमलों को लेकर कहा, "इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. इस कठिन समय में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं."
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की प्रतिक्रिया
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, "हमास हमले को लेकर पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि इजराइल पर आतंकी हमले से हैरान हैं और हम इजराइल के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं. इसे लेकर भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है."
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "इस आतंकवादी हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. भारत इजराइल के साथ खड़ा है, जिस तरह से घुसपैठ कर आम नागरिकों पर हमला हुआ ये दु:खद है."
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "किसी भी हालत में जंग बुरी होती है. इसमें लोगों का ही नुकसान होता है. कितने बेगुनाह मारे गए. अफसोस ये है कि संयुक्त राष्ट्र (UN) फेल हो गई है. फिलिस्तीन का किस्सा सालों से पड़ा हुआ है उसका समाधान नहीं कर रहे."
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ये बोले
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा, वैसे तो मैं किसी भी तरह के हिंसा के पक्षधर नहीं हूं, लेकिन जब इजराइल ने बेगुनाह फिलिस्तीनियों का नरसंहार किया तो उस समय पूरी दुनिया खामोश थी. अब जब फिलिस्तीनियों ने संगठन बनाकर इजराइल पर पलटवार किया है तो कुछ तथाकथित शांति दूतों की नींद खुल गई. मुझे लगता है जैसी करनी वैसी भरनी."
सपा नेता यासर शाह का बयान
समाजवादी पार्टी के नेता यासर शाह ने कहा, "इजराइल ने पिछले 10 सालों में 3,50,000 लोग मारे हैं, जिसमें 35,000 बच्चे थे. इसके बाद भी भक्त फिलिस्तीन के खिलाफ सिर्फ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहां मुसलमान हैं तो हम भी फिलिस्तीन के साथ सिर्फ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहां मुसलमान हैं."
सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हमास हमले को लेकर एक्स पर लिखा, "प्रार्थना करता हूं कि फिलिस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्रों में शांति बनी रहे."
ये भी पढ़ें: हमास हमले पर मांझी ने कहा-'जैसी करनी वैसी भरनी', कुमार विश्वास का ट्वीट- ऐसे लोगों की हम पहचान करें