Israel Hamas Conflict: हमास के हमले से घायल हुई भारतीय नर्स, पति बोला- मेरे साथ वीडियो कॉल पर थी तभी हुआ धमाका
इजरायल पर शनिवार को हमास के हमले के बाद इजरायल के करीब 700 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं इजरायल के पलटवार से फलस्तीन के 500 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है.
Israel Hamas Conflict: इजराइल में हुए हमास के हमले में भारत की एक नर्स भी घायल हुई हैं. इजराइल में मेडिकल केयर टेकर का काम करने वाली शीजा आनंद के पति ने बताया, 'वह उनके साथ वीडियो कॉल पर थी तभी एक धमाका हुआ और वह जख्मी हो गईं.' बाद में पता चला कि दक्षिण इजरायल के जिस इलाके में यह धमाका हुआ वहां पर शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को हमास ने हमला कर दिया था.
केरल के कन्नूर जिले के पय्यावूर की रहने वाली शीजा आनंद इजरायल में नौकरी करती हैं. उनके पति ने कहा कि वह शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे. वह मुझसे कह रही थी कि रॉकेट हमले हो रहे हैं, मैंने उससे सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा और तभी अचानक हमारी कॉल डिस्कनेक्ट हो गई.
धमाके में घायल, हाथ में चोट
उनके पति ने कहा, बाद में मुझे पता चला कि शीजा जहां रह रही थी वहां विस्फोट हो गया. मैंने शीजा के बारे में पूछने के लिए उसके दोस्तों को फोन किया, क्योंकि मुझे बताया गया था कि प्रतिबंधों के कारण वे बाहर नहीं निकल सकते हैं या कहीं भी नहीं जा सकते हैं.
3-4 घंटे के के बाद मुझे उसके दोस्तों से पता चला कि उसके हाथों में मामूली सी चोट है और उसको अस्पताल लेकर जाया गया. शीजा के पति का कहना है कि धमाके से लगी चोटों की वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी को भी चोट पहुंची है.
हमास-इजरायल के हमले में दोनों तरफ के 1200 'आम नागरिकों' की मौत
हमास ने इजराइल पर शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को अचानक हमला कर दिया. इस हमले में जिसके जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर भीषण हमला किया है और इसकी घेराबंदी कर दी है. हमास के हमले में अब तक 700 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल के जवाबी हमले में फलस्तीन के 560 लोग मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas Attack: 'लड़ाई हमास ने शुरू की, खत्म हम करेंगे', इजरायली PM नेतन्याहू की जंग के बीच चेतावनी