PM Modi on Israel-Hamas Conflict: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) ने शुक्रवार (10 नवंबर) को पश्चिम एशिया की स्थिति और वहां आतंकवाद, हिंसा और जनजीवन की हानि पर गहरी चिंता व्यक्त की. मोदी की लूला डी सिल्वा से बातचीत इजरायल-हमास (Israel-Hamas Conflict) के मध्य जारी संघर्ष के बीच हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति ने एक टेलीफोन कॉल किया. उन्होंने आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान की क्षति पर गहरी चिंता जताई और स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों का आह्वान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की अध्यक्षता में जी20 की सफलता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का वादा किया.
पीएम मोदी ने ब्राजील को किया वादा
बयान में कहा कि उन्होंने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपनी बैठक के बाद सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और विस्तारित करने के तरीकों पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''राष्ट्रपति लूला के साथ फोन पर अच्छी बातचीत हुई. हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'' मोदी ने कहा, ''पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी अपनी चिंताओं से (लूला को) अवगत कराया. मैं ब्राजील के अगले महीने जी-20 की अध्यक्षता संभालने के बाद इसकी सफलता के लिए प्रयास करना जारी रखूंगा.''
पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से भी की थी बातचीत
इस सप्ताह की शुरुआत में, प्रधानमंत्री मोदी और ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में 'कठिन स्थिति' पर विचारों का आदान-प्रदान किया था जिसमें प्रधानमंत्री ने 'आतंकवादी घटनाओं, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि' पर गहरी चिंता व्यक्त की थी. रायसी के साथ मोदी की बातचीत इजरायल-हमास संघर्ष में हिंसा में वृद्धि के मद्देनजर क्षेत्र के शीर्ष नेताओं के साथ चल रही उनकी बातचीत का हिस्सा थी.
ऋषि सुनक-मोहम्मद बिन से भी कर चुके हैं बातचीत
पिछले हफ्ते, मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से अलग से बात की थी और इस दौरान भी उन्होंने आतंकवाद और नागरिकों की मौत पर चिंताएं साझा की थीं.
इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था संघर्ष
इजरायल-हमास संघर्ष 7 अक्टूबर को शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने गाजा से इजरायल में हमले किये और 1,400 से अधिक लोगों की हत्या कर दी तथा कम से कम 240 अन्य को बंधक बना लिया. इजरायल ने इस घटना के बाद जवाबी कार्रवाई की है, जो अभी भी जारी है.