Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर से जंग जारी है. भारत में कई लोगों के  फिलिस्तीन का समर्थन करने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, केरल के मलप्पुरम में एक वर्चुअल रैली की गई. बताया जा रहा है कि इस रैली को किसी और ने नहीं बल्कि हमास के एक नेता खालिद मशाल ने वर्चुअली संबोधित किया. जैसे ही ये फुटेज वायरल हुआ तो लोग भड़क उठे. 


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मलप्पुरम में होने वाली इस रैली को एक यूथ ऑर्गनाइजेशन सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट ने आयोजित किया था, जिसमें हमास नेता खालिद मशाल ने हिस्सा लिया और लगभग 7 मिनट की स्पीच दी. इजरायल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, खालिद मशाल अभी कतर में है. वहीं जैसे ही ये वीडियो वायरल हुई तो लोग सवाल उठा रहे हैं कि केरल में आतंकी संगठन हमास ने रैली को संबोधित किया. 


कौन है हमास नेता खालिद मशाल?


खालिद मशाल हमास पोलित ब्यूरो का संस्थापक सदस्य है. इसके अलावा यह 2017 तक अध्यक्ष भी रह चुका है. वहीं अगर खालिद के जन्म की बात करें तो इसका जन्म वेस्ट बैंक में हुआ हालांकि ये कुवैत और जॉर्डन में पला-बढ़ा. खालिद कभी गाजा में नहीं रहा है, ये जॉर्डन, सीरिया, कतर और मिस्र से काम करता था. खालिद मशाल साल 2004 में निर्वासन में हमास का राजनीतिक नेता बना. मशाल की कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर है. 


बीजेपी ने पिनराई विजयन सरकार पर साधा निशाना


इस पूरी घटना के बाद बीजेपी ने केरल की पिनराई विजयन सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अब सीएम की पुलिस कहां है? केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रम ने कहा कि मलप्पुरम में हमास नेता खालिद मशाल का वर्चुअल संबोधन हुआ, यह बहुत ही चिंताजनक बात है.


यह भी पढ़ें:-


घर पर थे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, तभी घुस आया एक संदिग्ध विमान, फाइटर प्लेन को संभालना पड़ा मोर्चा, जानें क्या है मामला