Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध के बीच गाजा पट्टी पर अल-अहली अस्पताल में हुए हवाई हमले में 500 लोगों की मौत पर पीडीपी चीफ जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स कर सवाल पूछा कि आखिर कब तक इस लड़ाई में निर्दोष लोग मारे जाते रहेंगे. उन्होंने विश्व के बाकी देशों से इस लड़ाई को रोकने का आग्रह करते हुए कहा कि आखिर इस नरसंहार में हम कब तक मूक दर्शक बने रहेंगे.
पीडीपी चीफ ने आगे कहा, अल-अहली अस्पताल में आज जो हुआ उसे देखकर समझ में आता है कि आखिर होलोकॉस्ट के दौरान क्या हुआ होगा. लेकिन तब में और अब में अंतर यही है कि तब का पीड़ित आज का उत्पीड़क है. गैस चेंबर की जगह बम ने ले ली है. उन्होंने कहा दुनिया में फैला आधा आतंकवाद फलस्तीन के बिना हल किए मुद्दे की समस्या है. क्या सत्ता में बैठे लोग हमेशा की तरह मूकदर्शक बने रहेंगे या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद जागेंगे.
अस्पताल पर हमले पर यूएन ने जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र, इसके शीर्ष नेताओं और एजेंसियों ने गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमले में कई नागरिकों की मौत को लेकर गहरा दुख जताया और घटना की कड़ी निंदा की है. विश्व निकाय ने कहा कि अस्पतालों या असैन्य बुनियादी ढांचों पर हमले अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है. साथ ही निकाय ने इस घटना को अंजाम देने वालों को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया है.
गाजा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अल-अहली अस्पताल पर मंगलवार को हुए हवाई हमले में 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई. उसने हमले के लिए इजराइल पर आरोप लगाया है. इजराइल के अधिकारियों ने इस घटना में इजराइली रक्षा बलों की संलिप्तता से इनकार किया और कहा है कि इस्लामिक जिहाद के आतंकवादियों द्वारा इजराइल की ओर दागे गए रॉकेट गलत दिशा में मुड़े और अस्पताल पर जा गिरे.