India-Israel News: दिल्ली की धरती पर भारत-इजरायल ने दिखाया दम, ज्वाइंट सिक्योरिटी ड्रिल में शामिल हुए सुरक्षाबल
India-Israel Security Drill: भारत-इजरायल के सिक्योरिटी ड्रिल में दिल्ली पुलिस, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी), फायर डिपार्टमेंट और ट्रैफिक पुलिस जैसे विभागों ने हिस्सा लिया.

Embassy of Israel Security Drill: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास ने भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर ज्वाइंट सिक्योरिटी ड्रिल यानी संयुक्त सुरक्षा अभ्यास किया है. भारत और इजरायल की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है और पिछले कुछ सालों में दोनों देश एक-दूसरे के काफी करीब आए हैं. इसी दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए इजरायली दूतावास के सुरक्षाकर्मियों ने भारतीय सुरक्षाबलों संग हाथ मिलाया और सिक्योरिटी ड्रिल में हिस्सा लिया.
दरअसल, इस सुरक्षा अभ्यास को इसलिए अंजाम दिया गया था, ताकि भविष्य में होने वाले संभावित खतरों का मुकाबला करने में सुरक्षाकर्मियों की तैयारियों का आकलन किया जा सके. इजरायली दूतावास ने एक बयान में कहा कि पिछले हफ्ते हुए सुरक्षा अभ्यास में केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी), फायर डिपार्टमेंट और ट्रैफिक पुलिस जैसी स्थानीय इमरजेंसी सर्विसेज ने हिस्सा लिया. इस सुरक्षा अभ्यास की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
सुरक्षित दुनिया के लिए अपने अपने दृढ़ संकल्प पर कायम: इजरायली राजदूत
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने इस सिक्योरिटी ड्रिल पर जोर देते हुए कहा, "भारतीय सुरक्षाबलों के साथ ये संयुक्त सुरक्षा अभ्यास मील का पत्थर है. हम उनके प्रयासों के लिए अपना आभार व्यक्त करते हैं. इस तरह के अभ्यास सुरक्षा और रक्षा में हमारे देशों के सहयोग और वैश्विक स्थिरता के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं. हम एक सुरक्षित दुनिया के लिए निरंतर सहयोग को बढ़ावा देने के अपने दृढ़ संकल्प पर कायम हैं."
भारत-इजरायल की सेना को कोऑर्डिनेशन की प्रैक्टिस के लिए मिला प्लेटफॉर्म
नई दिल्ली में इजरायली दूतावास में दिन और रात के समय सुरक्षा अभ्यास का आयोजन हुआ. इसमें सुरक्षाबलों ने आतंकी घटनाओं पर किस तरह से रिस्पांस देना है, उसकी प्रैक्टिस की. सुरक्षा अभ्यास में हिस्सा लेने वाली यूनिट्स ने एक साथ मिलकर समन्वय किया. इस दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिखाया कि वह किस तरह विपरीत हालातों में ट्रैफिक को मैनेज कर सकती है.
इस सुरक्षा अभ्यास ने इजरायल और भारत दोनों सेनाओं को कोऑर्डिनेशन, कम्युनिकेशन और ऑपरेशनल प्रॉसिजर की प्रैक्टिस के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराया. इससे दोनों सेनाओं के बीच आतंकवाद के खिलाफ उनके संयुक्त प्रयासों को मजबूती मिली है.
यह भी पढ़ें: Iran-Israel Tension: ईरान-इजरायल की जंग में किसके साथ हैं पीएम मोदी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

