जंग के बीच इजराल के बाद अब ईरान के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, 'गैर जरूरी यात्रा से बचें'
Israel-Iran War: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. हमले के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान का खाक करने की कसम खाई है.
Israel-Iran War: ईरान के हमले के बाद इजरायल ने बदला लेने की कसम खाई है. इस बीच दोनों देशों में बढ़ते जंग के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरीकों को अलर्ट किया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह मिडिल ईस्ट की घटनाओं पर करीब ने नजर रख रहा है. विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचें. वर्तमान में ईरान में रहने वालों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें."
इजरायल में रह रहे भारतीयो के लिए एडवाइजरी
ईरान ने मंगलवार (2 अक्टूबर 2024) को इजरायल पर दर्जनों मिसाइल दागी. इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने 200 मिसाइलें दागी हैं. इसके बाद भारत ने इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी किया था. सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीयों की जानकारी जुटाने के लिए एक गूगल फॉर्म भी शेयर किया था, जिसमें वहां रह रहे भारतीय अपनी जानकारी भरकर दूतावास में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मंत्रालय की तरफ से भारतीयों के सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी सलाह दी गई थी.
Travel advisory for Indian nationals regarding Iran:https://t.co/FhUhy3fA5k pic.twitter.com/tPFJXl6tQy
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 2, 2024
इससे पहले एक अक्टूबर 2024 को विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था, "स्थानीय अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें. कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें. दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है."
इजरायल पर हमले के बाद ईरान का रिएक्शन
मिडिल ईस्ट में इजरायल पर हमले के बाद वहां के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान का खाक करने की कसम खाई है. वहीं इजरायल पर हमले के बाद ईरान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. ईरान ने कहा, "हमें आत्मरक्षा का अधिकार है. हमने बेगुनाहों पर हमला नहीं किया. हमने सिर्फ सैन्य ठिकानों पर हमला किया."
ये भी पढ़ें : Rajnath Singh on Agniveer: अब अग्निवीर योजना को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह, राहुल गांधी को निशाने पर लिया