Israel Iran War: दिल्ली में इजरायली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अब्दुल कलाम रोड को बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस गाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सूत्रों के मुताबिक मीडिया को भी इजरायल एंबेसी की तरफ जाने की और वीडियोग्राफी करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इजरायल पर ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव का माहौल है. ऐसे में भारत में इजरायल एंबेसी पर किसी भी साजिश को रोकने के लिए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
इजरायल एंबेसी की सुरक्षा बढाई गई
इन इलाकों में किसी तरह के प्रोटेस्ट ना हो उसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इजरायल एंबेसी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया और एंबेसी की तरफ जाने के रास्ते को बंद किया है. दिल्ली में मौजूद इजरायल एंबेसी के पास बीते कुछ साल में 2 बार संदिग्ध IED ब्लास्ट हो चुका है.
मध्य पूर्व में जंग के हालात बढ़ते ही भारत ने इजरायल और ईरान में रहे रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारत के लोगों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी किया था. विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी थी.
डेनमार्क में इजरायली दूतावास के बाहर धमाका
इजरायल पर हमले के बाद ईरान की प्रतिक्रिया सामने आई है. ईरान ने कहा, "हमें आत्मरक्षा का अधिकार है. हमने बेगुनाहों पर हमला नहीं किया. हमने सिर्फ सैन्य ठिकानों पर हमला किया." डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेन में इजरायली दूतावास के बाहर बम विस्फोट हुआ था. डेनमार्क पुलिस ने बताया कि वह मामलों की जांच कर रही हैं. कोपेनहेन पुलिस ने कहा कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.