Israel Palestine Conflict: इजरायल-फिलिस्तीन में विवाद सुलझाने की भारत ने रखी राय, बताया कैसे होगा समस्या का हल
Israel Palestine Dispute: दो ऐसे देश हैं, जिनका विवाद लंबे समय से चला आ रहा है. दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने और मतभेद को खत्म करने के लिए कई बार समझौते हुए पर निष्कर्ष कुछ खास नहीं निकला.
Israel Palestine Conflict News: संयुक्त राष्ट्र में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद को लेकर भारत ने अपना पक्ष रखा है. इस दौरान भारत ने इस बात पर जोर दिया कि दो-राज्य समाधान का कोई विकल्प इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति की गारंटी नहीं दे सकता है. भारत ने यूएन में कहा कि सीधी बातचीत ही शांति का एकमात्र रास्ता है.
गौरतलब कि इजरायल और फिलिस्तीन दो ऐसे देश हैं, जिनका विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा है. दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने और मतभेद को खत्म करने के लिए कई बार समझौते हुए पर निष्कर्ष कुछ खास नहीं निकला.
सीधी बातचीत ही शांति का एकमात्र रास्ता है: भारत
मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए, संयुक्त राष्ट्र में भारतीय स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच स्थायी शांति की गारंटी के लिए दो-राज्य समाधान का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि सीधी बातचीत ही शांति का एकमात्र रास्ता है. उन्होंने कहा कि भारत हिंसा के खिलाफ हमेशा खड़ा रहा है. भारत वेस्ट बैंक, यरुशलम और काजी में विकास को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है. हिंसक हमलों और नागरिकों की हत्या ने कई फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों की जान ले ली है. इसे तत्काल प्रभाव से रोकना चाहिए. इसके साथ ही विश्वसनीय वार्ता शुरू करने के लिए सामूहिक प्रयास करना चाहिए.
दोनों पक्षों से शांति बरतने का अनुरोध
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नागरिकों के खिलाफ हिंसा के सभी कृत्यों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया है. इसने आतंकवाद से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों को मजबूत करने, मौजूदा सुरक्षा समन्वय बढ़ाने, और आतंकवाद के सभी कृत्यों को रोकने का आह्वान किया है. परिषद ने दोनों पक्षों से शांत और संयम बरतने और उकसाने वाले कदम उठाने से परहेज करने के लिए कहा है. यूएनएससी ने दोनों पक्षों से कहा कि उकसावे और भड़काऊ बयानबाजी से बचा जाए, ताकि जमीन पर तनाव की स्थिति को कम किया जा सके और विश्वास का पुनर्निर्माण किया जा सके.
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद क्यों?
मिडिल ईस्ट में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है. यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है. फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है. वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है.