नई दिल्ली: छह दिन भारत दौरे पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज पत्नी संग ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. इस दौरान उनकी अगवानी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने की. योगी आदित्यनाथ सोमवार को ही आगरा पहुंच गए थे.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने ताजमहल परिसर में करीब एक घंटे का वक्त बिताया और फोटो खिंचवाए. इसके बाद नेतन्याहू दंपति और उनके साथ आया प्रतिनिधिमंडल ताज सिटी स्थित अमर विलास होटल के लिए रवाना हो गया.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू जितनी देर ताजमहल में रहे उनकी देर सुरक्षा की दृष्टि से आम पर्यटकों को एंट्री नहीं दी गई. ताज के दीदार के बाद नेतन्याहू दंपति ने योगी आदित्यनाथ के साथ लंच भी किया. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.