यरूशलम: इजराइल ने चीन और भारत के बीच जारी विवाद को खत्म करने की सलाह दी है. उसे उम्मीद है कि भारत और चीन 'शांतिपूर्ण ढंग' से अपने मतभेद दूर कर लेंगे. बुधवार को इजराइल के विदेश मंत्रालय में एशिया-प्रशांत मामलों के उप महानिदेशक गिलाड कोहेन ने कहा, "हम शांतिपूर्ण ढंग से सभी मुद्दों के समाधान की उम्मीद करते हैं. यही हमारी इच्छा है."
इजराइल ने मतभेद दूर करने की जताई उम्मीद
गिलाड कोहेन ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे. उनसे भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव को लेकर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा कि हमारे दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध हैं. और इजराइल की इच्छा उनके साथ व्यापारिक संबंध बहाल रखने की है. उन्होंने कहा, "हम एशिया में सभी देशों के साथ अच्छे संबंध रखने की कोशिश करते हैं और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आपको मालूम है कि हमारे भारत के साथ संबंध अच्छे हैं और उसी तरह चीन के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं."
'चीन-भारत शांतिपूर्ण ढंग से मुद्दों को सुलझाएं'
भारत और चीन के बीच जून के महीने से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद भारत में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा देखा गया. सरकार ने चीन के कई एप्लीकेशन को भारत में बंद कर दिया. फिलहाल दोनों देशों के बीच गतिरोध बना हुआ है. वास्तविक निंयत्रण रेखा पर दोनों देशों की सेना जमी हुई हैं. सीमा पर चीन और भारत एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर ऐसी ही घटना हुई. भारत ने मंगलवार को चीनी सैनिकों की तरफ से आक्रामक कार्रवाई का आरोप लगाया. उसने कहा कि चीन के सैनिकों ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख में उसकी सीमा के करीब आने की कोशिश की और हवा में गोलियां भी चलाईं.
India-China standoff: भारतीय, चीनी सेना के कमांडरों ने की मुलाकात, तनाव घटाने की कोशिश जारी