Israel Anti Tank Missile Attack: इजरायल के मार्गलियॉट के पास हुए एंटी टैंक मिसाइल अटैक के बाद भारतीय दूतावास ने मंगलवार (5 मार्च, 2024) को एडवाजरी जारी की. इसमें भारतीयों को इजरायली बॉर्डर छोड़ने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी घई है.
इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाजरी में लिखा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों विशेष रूप से उत्तर और दक्षिण में बॉर्डर के एरिया में काम करने करने या आने वाले लोगों को देश के भीतर सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित होने की सलाह दी जाती है.
भारतीय दूतावास ने क्या कहा?
दूतावास ने आगे कहा कि हम भारतीयों की सुरक्षा को लेकर इजरायल के अधिकारियों के संपर्क में हैं. आप इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 97235226748 पर फोन और consl.telaviv@mea.gov.in पर किसी भी समय ईमेल कर सकते हैं.
एंबेसी ने इसके अलावा भारतीयों से कहा कि एडवाजरी अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए फैलाएं. दरअसल, इजराइल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के पास एक बाग में लेबनान के हिजबुल्ला आतंकवादियों की ओर से टैंक रोधी मिसाइल दागी गई थी. इमसें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हुए हैं.
इजरायल ने क्या कहा?
नई दिल्ली में इजरायल के दूतावास ने हमले को लेकर कहा, ‘‘हम शिया आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के शांतिपूर्ण कृषि श्रमिकों पर किए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के कारण एक भारतीय नागरिक की मौत और दो अन्य के घायल होने से बहुत दुखी हैं. ये श्रमिक कल दोपहर को उत्तरी गांव मार्गलियॉट के एक बाग में खेती कर रहे थे. ’’
उसने सोशल मीडिया एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी प्रार्थना और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों और घायलों के प्रति है. इजरायली चिकित्सा संस्थान पूरी तरह से घायलों की सेवा में हैं जिनका हमारे उत्कृष्ट चिकित्सा कर्मियों द्वारा इलाज किया जा रहा है. ’’
ये भी पढ़ें- गाजा पर बदला US का रुख? बोलीं VP कमला हैरिस- तत्काल हो युद्ध-विराम, इंसानियत का दिया हवाला