(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फ्रेंडशिप डे पर इजरायली दूतावास ने भारत से कहा- तेरे जैसे यार कहां, कहां ऐसा याराना
नई दिल्ली में इजरायल के राजदूत, रॉन मलका ने भारत को मित्रता दिवस के मौके पर शुभकामना दी है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को इजरायल का 'महान मित्र' होने के लिए धन्यवाद दिया है.
नई दिल्लीः भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने भारत को बीते रविवार मित्रता दिवस की शुभकामना दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए भारत के लिए मित्रता दिवस की शुभकामना दी. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो को शेयर भी किया. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल नई दिल्ली में इजरायल के राजदूत, रॉन मलका ने भारत को मित्रता दिवस के मौके पर शुभकामना दी है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को इजरायल का 'महान मित्र' होने के लिए धन्यवाद दिया है.
Happy #FriendshipDay2020 India! ????????????
Thank you for being such a great friend. The #GrowingPartnership between #India ???????? and #Israel ???????? is stronger than ever in times of a global pandemic. https://t.co/6IfRfiuQL4 — Ron Malka ???????? (@DrRonMalka) August 2, 2020
मलका ने इज़राइली दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "हैप्पी फ्रेंडशिपडे 2020 इंडिया, ऐसा महान दोस्त होने के लिए धन्यवाद. भारत और इज़राइल के बीच संबंध वैश्विक महामारी के समय में भी अधिक मजबूत काफी होंगे."
???????? तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना ????????❤️????????#HappyFriendshipDay2020 India! May our #Friendship & #GrowingPartnership strengthen even more in future!
Share a picture telling us what makes ???????????????? friendship so special! #FriendsForever pic.twitter.com/Fd9YzjZuzQ — Israel in India (@IsraelinIndia) August 2, 2020
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
इस बीच, इज़राइली दूतावास ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच दो राष्ट्रों के बीच सहयोग दिखाते हुए एक छोटी क्लिप साझा की और इसे अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म याराना के एक प्रसिद्ध बॉलीवुड गीत 'तेरे जैसा यार कहां' के साथ भी कैप्शन दिया. वहीं सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में 'तेरे जैसा यार कहां' के गाने की लिरिक्स टोन का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है.
भारत-इज़राइल साझेदारी
हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में वैज्ञानिकों की एक इज़राइली टीम ने अपने समकक्षों के साथ काम करने के लिए भारत पहुंची थी. जहां वे कोरोनोवायरस संक्रमण से लड़ने के लिए एक तीव्र परीक्षण किट विकसित कर रहे हैं.
Tel Aviv और नई दिल्ली चार अलग-अलग प्रकार की तकनीकों के लिए बड़े पैमाने पर परीक्षण कर रहे हैं. जिसमें वायरस का पता लगाने के लिए 30 सेकंड का कोरोना वायरस संक्रमण परीक्षण को भी शामिल किया गया है.
DRDO और DRDD कर रहे परीक्षण
भारत में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और इजरायल के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट डायरेक्टरेट (DRDD) के सहयोग से रैपिड टेस्टिंग किट पर परीक्षण किए जा रहे हैं. भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने नई दिल्ली में परीक्षण स्थलों का दौरा किया, जहां अभी परीक्षण चल रहे हैं.