एक्सप्लोरर
Advertisement
मुंबई: आज बॉलीवुड के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
कार्यक्रम का मकसद बॉलीवुड को इजरायल में फिल्म बनाने का न्यौता देना है. इसके लिए इजरायल टैक्स छूट और सुविधाएं देने को भी तैयार है.
मुबई: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे का आज पांचवां दिन है. कल अहमदाबाद में रोड शो और पीएम मोदी के साथ पतंगबाजी का मजा उठाने के बाद आज नेतन्याहू मुंबई में 26/11 हमले के अपने माता-पिता को खो चुके मोशे से मुलाकात करेंगे. साथ ही वह शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम के जरिए बॉलीवुड को इजरायल में फिल्में बनाने का न्योता भी देंगे.
पत्नी सारा के साथ मुंबई पहुंचे नेतन्याहू
कल देर रात ही नेतन्याहू पत्नी सारा के साथ मुंबई पहुंच गए. एयरपोर्ट पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दोनों का स्वागत किया. नेतन्याहू मुंबई के होटल ताज में ठहरे हैं जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नेतन्याहू आज होटल ताज में कारोबारियों से मुलाकात के साथ ही 26/11 हमले में अपने मां-बाप को खो चुके मोशो से मुलाकात करेंगे. मोशो परसों ही इजरायल से भारत आया है.
शलोम बॉलीवुड नाम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे नेतन्याहू आज मुंबई में शलोम बॉलीवुड नाम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. शलोम बॉलीवुड का मतलब है सलाम बॉलीवुड. इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन भी मौजूद रहेंगे. शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम में बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और अभिनेताओं भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का मकसद बॉलीवुड को इजरायल में फिल्म बनाने का न्यौता देना है. इसके लिए इजरायल टैक्स छूट और सुविधाएं देने को भी तैयार है. कल अपनी भारत यात्रा के चौथे दिन नेतन्याहू गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. उनके स्वागत के लिए पीएम मोदी एयरपोर्ट पर खुद मौजूद थे. एयरपोर्ट से मोदी और नेतन्याहू ने आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में बापू को श्रद्धांजलि देने के साथ ही नेतन्याहू ने जमीन पर बैठकर बापू का चरखा भी चलाया. इजरायली पीएम ने पीएम मोदी के साथ पतंगबाजी में भी हाथ आजमाया. इजरायल की बॉलीवुड को रियायत देने की वजह दुनियाभर में इजरायल के खिलाफ चलाया जा रहा बीडीएस यानी बॉयकॉट, विनिवेश और प्रतिबंध है, जिसका समर्थन दुनिया की कई मशहूर हस्तियां करती हैं. जैसे 1995 में आई यश चोपड़ा की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने स्विजरलैंड को भारत में मशहूर कर दिया था. ठीक ऐसे ही जादू की उम्मीद नेतन्याहू बॉलीवुड से कर रहे हैं.A grand welcome from Maharashtra to Mrs Netanyahu and @IsraeliPM Hon @netanyahu in #Mumbai ! pic.twitter.com/QWijsW9bQr
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 17, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement