मुबई:  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे का आज पांचवां दिन है. कल अहमदाबाद में रोड शो और पीएम मोदी के साथ पतंगबाजी का मजा उठाने के बाद आज नेतन्याहू मुंबई में 26/11 हमले के अपने माता-पिता को खो चुके मोशे से मुलाकात करेंगे. साथ ही वह शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम के जरिए बॉलीवुड को इजरायल में फिल्में बनाने का न्योता भी देंगे.

पत्नी सारा के साथ मुंबई पहुंचे नेतन्याहू

कल देर रात ही नेतन्याहू पत्नी सारा के साथ मुंबई पहुंच गए. एयरपोर्ट पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दोनों का स्वागत किया. नेतन्याहू मुंबई के होटल ताज में ठहरे हैं जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नेतन्याहू आज होटल ताज में कारोबारियों से मुलाकात के साथ ही 26/11 हमले में अपने मां-बाप को खो चुके मोशो से मुलाकात करेंगे. मोशो परसों ही इजरायल से भारत आया है.



शलोम बॉलीवुड नाम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

नेतन्याहू आज मुंबई में शलोम बॉलीवुड नाम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. शलोम बॉलीवुड का मतलब है सलाम बॉलीवुड. इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन भी मौजूद रहेंगे. शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम में बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और अभिनेताओं भी शामिल होंगे.

इस कार्यक्रम का मकसद बॉलीवुड को इजरायल में फिल्म बनाने का न्यौता देना है. इसके लिए इजरायल टैक्स छूट और सुविधाएं देने को भी तैयार है.

कल अपनी भारत यात्रा के चौथे दिन नेतन्याहू गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. उनके स्वागत के लिए पीएम मोदी एयरपोर्ट पर खुद मौजूद थे. एयरपोर्ट से मोदी और नेतन्याहू ने आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में बापू को श्रद्धांजलि देने के साथ ही नेतन्याहू ने जमीन पर बैठकर बापू का चरखा भी चलाया. इजरायली पीएम ने पीएम मोदी के साथ पतंगबाजी में भी हाथ आजमाया.

इजरायल की बॉलीवुड को रियायत देने की वजह

दुनियाभर में इजरायल के खिलाफ चलाया जा रहा बीडीएस यानी बॉयकॉट, विनिवेश और प्रतिबंध है, जिसका समर्थन दुनिया की कई मशहूर हस्तियां करती हैं. जैसे 1995 में आई यश चोपड़ा की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने स्विजरलैंड को भारत में मशहूर कर दिया था. ठीक ऐसे ही जादू की उम्मीद नेतन्याहू बॉलीवुड से कर रहे हैं.