अहमदाबाद: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खारे पानी को साफ करने वाली जीप को आज पीएम नरेंद्र मोदी को गिफ्ट किया. ‘गैल-मोबाइल वाटर ट्रीटमेंट जीप’ को बनासकांठा के सुइगम गांव के लोगों को समर्पित किया गया. इस अवसर पर अहमदाबाद जिले में बावला कस्बे के निकट एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नेतन्याहू और मोदी दोनों शामिल रहे.
इसके जरिए समुद्री पानी के खारेपन को दूर करने का प्रदर्शन किया गया. सुइगम गांव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को जोड़ा गया. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पिछले साल मुझे मोटरचसलित वाहन दिखाया गया जो पानी को शुद्ध कर सकता है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मुझे इस वाहन से घुमाया था. वह उपहार के तौर पर यह वाहन लाए हैं.’’ मोदी ने नेतन्याहू से कहा कि भारत के लोग इस उपहार के लिए उनके आभारी हैं.
पिछले साल जुलाई में इजरायल में नेतन्याहू और मोदी भूमध्यसागर के तट पर इस जीप पर सवार हुए थे. कहा जाता है कि इस जीप की कीमत करीब 111,000 डॉलर है. ‘गैल-मोबाइल’ एक स्वतंत्र और एकीकृत जल शुद्धीकरण वाहन है जो उच्च गुणवत्ता के पेयजल के उत्पादन के लिए बना है. यह वाहन एक दिन में समुद्र के 20,000 लीटर तक खारे पानी को शुद्ध कर सकता है और 80,000 लीटर तक नदी के दूषित पानी को शुद्ध कर सकता है.