नई  दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. सोमवार सुबह इसरो ने एमीसेट सहित 29 उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किए. उपग्रह लॉचिंग PSLV C-45 से आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर से की गई.


436 किलोग्राम का एमीसेट सैटेलाइट डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की है. इससे दुश्मन देशों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. इसे 749 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में स्थापित किया गया.





एमीसेट के साथ 28 विदेशी उपग्रहों (अमेरिका के 24, लिथुआनिया के दो और स्पेन तथा स्विट्जरलैंड के एक-एक उपग्रह) को 504 किलोमीटर की ऊंचाई पर PSLV C-45  ने सफलता पूर्वक प्रक्षेपित किया. इन सभी 28 उपग्रहों का वजन लगभग 220 किलोग्राम है.


यह भी पढ़ें-

चुनाव प्रचार के लिए हेमा मालिनी पहुंच गई खेत में गेहूं काटने, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

नए वित्तीय साल की शुरुआत: आज से बदल जाएगा बहुत कुछ, यहां जानें अहम बदलाव

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में लश्कर के चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी