श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) ने गुरुवार को आठ देशों के 30 सैटेलाइट लॉन्च किए. इसे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया. 44.4 मीटर लंबा और 230 टन वजनी पीएसएलवी-सीए (कोर अलोन) ने सुबह 9.58 बजे प्रक्षेपण स्थल से उड़ान भरी.
पीएलएलवी रॉकेट अपने साथ 380 किलोग्राम वजनी हायसिस और कुल 261 किलोग्राम वजन के 30 अन्य सैटेलाइट ले गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, रॉकेट के लॉन्च के बाद इस मिशन को पूरा होने में केवल 112 मिनट लगेंगे.
रॉकेट उड़ान के 16 मिनट बाद अपना चौथा इंजन बंद कर लेगा और उड़ान के 17 मिनट बाद पांच सालों की जीवन अवधि वाला हायसिस उपग्रह निर्धारित कक्षा 636 किमी घ्रुवीय सूर्य समन्वय कक्ष (एसएसओ) में स्थापित कर दिया जाएगा.
रॉकेट 23 अमेरिकी सैटेलाइट ले जा रहा है और शेष ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं. भारत पिछले कुछ सालों से अंतरिक्ष में नई कामयाबी हासिल कर रहा है जिससे देश की प्रतिष्ठा संसारभर में बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान विधानसभा चुनाव: सत्ता में लौटी BJP तो लगाएगी 'गोरखधंधा' शब्द पर बैन, घोषणापत्र में किया वादा
खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ सिद्धू ने खिंचाई फोटो, अकाली दल ने इस्तीफा मांगा
देखें वीडियो-