नई दिल्ली: अंतरिक्ष में लगातार एक के बाद एक नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को एक और उपलब्धि हासिल की. इसरो ने बुधवार को संचार उपग्रह जीसैट-29 को लॉन्च किया. इस उपग्रह को बुधवार शाम 5 बजकर 8 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. इस संचार उपग्रह जीसैट-29 को लॉन्च करने के लिए जीएसएलवी-एमके 3 रॉकेट का प्रयोग किया जा रहा है. इस साल यह इसरो का पांचवां लॉन्च होगा.
इस मौके पर इसरो के चेयरमैन के. सिवान ने कहा, ''यह विशेष उपग्रह भारत में दूरस्थ स्थान पर सेवाएं प्रदान करने जा रहा है. खासकर भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में ये अपनी सेवाएं प्रदान करेगा.''
बता दें कि इसके लॉन्च के लिए 27 घंटों की उलटी गिनती मंगलवार दोपहर शुरू हुई थी और रॉकेट चेन्नई से करीब 100 किमी दूर स्थित श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से शाम पांच बजकर आठ मिनट पर रवाना हुआ. जीसैट - 29 उपग्रह का वजन 3,423 किग्रा है. इसमें ‘‘का एवं कु बैंड’’ के ट्रांसपोंडर लगे हुए हैं, जिनका मकसद पूर्वोत्तर और जम्मू कश्मीर सहित उपयोगकर्ताओं की संचार जरूरतों को पूरा करना है. उपग्रह के प्रक्षेपण के आठ मिनट बाद भूस्थैतिक कक्षा में प्रवेश करने का कार्यक्रम है.