अंतरिक्ष में ISRO की एक और उड़ान, GSAT 31 को फ्रेंच गुएना से किया लॉन्च
ISRO ने कहा कि जीसैट-31 का इस्तेमाल सहायक वीसैट नेटवर्कों, टेलीविजन अपलिंक्स, डिजिटल उपग्रह समाचार जुटाने, डीटीएच टेलीविजन सेवाओं, सेलुलर बैक हॉल संपर्क और इस तरह के कई ऐप्लीकेशन में किया जायेगा.
![अंतरिक्ष में ISRO की एक और उड़ान, GSAT 31 को फ्रेंच गुएना से किया लॉन्च ISRO Says Satellite GSAT 31 was successfully launched from Spaceport in French Guiana अंतरिक्ष में ISRO की एक और उड़ान, GSAT 31 को फ्रेंच गुएना से किया लॉन्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/06080544/GSAT-ISRO.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज अंतरिक्ष में एक और उड़ान लगाई और फ्रेंच गुएना से 40वें संचार उपग्रह (सेटेलाइट) जीसैट-31 रात 2:31 बजे लॉन्च किया. इसरो के मुताबिक, 2,535 किलोग्राम वजनी उपग्रह को फ्रेंच गुएना में कुरू से एरिएन-5 (वीए247) के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया.
यह इसरो के इनसैट/जीसैट उपग्रह श्रेणी के उपग्रहों का अपडेटेड वर्जन है. जीसैट-31 कक्षा के अंदर मौजूद कुछ उपग्रहों पर परिचालन संबंधी सेवाओं को जारी रखने में मदद करेगा और जियोस्टेशनरी कक्षा में केयू-बैंड ट्रांसपोंडर की क्षमता बढ़ायेगा.
???????? #ISROMissions ????????#GSAT31 mission at a glance. #Ariane5 (#VA247)@Arianespace pic.twitter.com/KxanOol1jS
— ISRO (@isro) February 6, 2019
इसरो ने कहा कि जीसैट-31 का इस्तेमाल सहायक वीसैट नेटवर्कों, टेलीविजन अपलिंक्स, डिजिटल उपग्रह समाचार जुटाने, डीटीएच टेलीविजन सेवाओं, सेलुलर बैक हॉल संपर्क और इस तरह के कई ऐप्लीकेशन में किया जायेगा.
???????? #ISROMissions ????????
Here's a lift-off video from @Arianespace.#GSAT31#Ariane5 (#VA247) pic.twitter.com/mHvltAXC1Y — ISRO (@isro) February 6, 2019
इसरो के अनुसार यह उपग्रह अपने व्यापक बैंड ट्रांसपोंडर की मदद से अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के विशाल समुद्री क्षेत्र के ऊपर संचार की सुविधा के लिये विस्तृत बीम कवरेज प्रदान करेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)