श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने आज एक ही रॉकेट के माध्यम से रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण करके इतिहास रच दिया है. इन उपग्रहों में भारत का पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह भी शामिल है.


आइए जानते हैं इस उपग्रह की ये बड़ी बातें:-




  • किसी अकेले मिशन के तहत लॉन्च किए गए उपग्रहों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

  • पीएसएलवी-सी37 के जरिए लॉन्च किए गए. सबसे पहले काटरेसैट-2 श्रेणी के उपग्रह को कक्षा में प्रवेश कराया गाय और इसके बाद बाकी 103 नैनो उपग्रहों को 30 मिनट में प्रवेश कराया गया.

  • इस मिशन में 96 उपग्रह अमेरिका के थे. 1-1 सैटेलाइट इजराइल, कजाकिस्तान, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड और यूएई के हैं.

  • इससे पहले एक बार में सबसे ज्यादा उपग्रह प्रक्षेपित करने का श्रेय अब तक रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के पास था. उसने एक बार में 37 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था.

  •  भारत के इसरो ने जून 2015 में एक मिशन में 23 उपग्रह प्रक्षेपित किए थे. इससे पहले, 2008 में एक बार में 10 सैटेलाइट लॉन्च किए थे.

  • भारत के इस मिशन के साथ ही सैटेलाइट प्रक्षेपण इंडस्ट्री में भारत की हिस्सेदारी बढ़ रही है. मौजूदा वक़्त में यह इंडस्ट्री करीब 13 लाख करोड़ रुपये की है. इसपर अमेरिका का कब्जा है.

  • इस मिशन की सबसे खास बात ये भी है कि PSLV अपनी 39th उड़ान के साथ ही दुनिया का सबसे भरोसेमंद सैटेलाइट लॉन्चर व्हीकल के तौर पर शुमार हो गया.