Hypersonic vehicle: भारत की ताकत अब और भी मजबूत हो गई है, क्योंकि अब जल्द ही देश के सुरक्षा बेड़े में हाइपरसोनिक वाहन शामिल होंगे. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और एकीकृत रक्षा स्टाफ ने शुक्रवार को इसका परीक्षण किया है. परीक्षण में वाहन सभी जरुरी मानकों पर खरा उतरा है. इस परीक्षण के बाद भारत के रक्षा क्षेत्र को और अधिक मजबूती मिलेगी.
इसरो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा गया है कि इसरो और एकीकृत रक्षा स्टाफ ने संयुक्त रूप से हाइपरसोनिक वाहन परीक्षण किया है. परीक्षण ने सभी आवश्यक पैरामीटर हासिल किए और हाइपरसोनिक वाहन की क्षमता का प्रदर्शन किया.
ध्वनि की गति से पांच गुना तेज भरता है उड़ान
रफ्तार के मामले में हाइपरसोनिक वाहन सबसे तेज वाहनों में गिने जाएंगे. इसकी रफ्तार ध्वनि की स्पीड से पांच गुना तेज होगी. पलक झपकते ही ये आसमान में पहुंच जायेगा. बता दें हाइपरसोनिक वाहन एक हवाई जहाज, मिसाइल या अंतरिक्ष यान हो सकता है. हाइपरसोनिक तकनीक को नवीनतम अत्याधुनिक तकनीक माना जाता है.
भारत पिछले कुछ वर्षों से हाइपरसोनिक तकनीक पर काम कर रहा
भारत पिछले कुछ वर्षों से हाइपरसोनिक तकनीक पर काम कर रहा है. अमेरिकी कांग्रेस में पेश एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत रूस के साथ मिलकर हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने में लगा हुआ है. इस साल रूस ने कथित तौर पर यूक्रेन युद्ध में अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल किंजल का इस्तेमाल किया था. भारत अपनी हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल प्रोग्राम के हिस्से के रूप में एक स्वदेशी, दोहरी-सक्षम हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी विकसित कर रहा है. यह मिसाइल पारंपरिक हथियारों के साथ-साथ परमाणु हथियारों को भी दागने में सक्षम होगी.
ये भी पढ़ें: 9 साल में राहुल गांधी ने 12 बार लिखा- हार स्वीकार, सुधार करेंगे; आखिर कांग्रेस की मर्ज क्या है?