भारत: ISRO ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, एक साथ 104 सैटेलाइट्स लॉन्च किए
श्री हरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश में श्री हरिकोटा से एक ही रॉकेट से 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेज दिया है. भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है कि क्योंकि पहली बार किसी देश ने एक रॉकेट से 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा है.
इसके साथ ही इसरो ने पुष्टि की है कि PSLV C37 मिशन कामयाब हो गया है. कार्टोसैट-2 समेत 104 उपग्रहों को अपनी कक्षाओं में स्थापित कर दिया गया है.
#FLASH: ISRO attempts a new world record by launching 104 satellites in a single flight of PSLVC 37 from Sriharikota(Andhra Pradesh)
— ANI (@ANI_news) February 15, 2017
इसरो ने आज सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर पीएसएलवी-सी37/कार्टोसेट-2 श्रृंखला से 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष भेजा है. इससे ठीक पहले ‘मिशन तैयारी की समीक्षा समिति और लांच प्राधिकार बोर्ड’ ने प्रक्षेपण की मंजूरी दी थी.
भारत ने तोड़ा रूस का रिकॉर्ड, अंतरिक्ष में एक साथ 104 सैटेलाइट भेजकर रचा इतिहास #ISROhttps://t.co/RixFWBVXbVpic.twitter.com/5Ee8MmfEpJ — ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) February 15, 2017
रूस के पास था सबसे ज्यादा उपग्रह छोड़ने का रिकॉर्ड
अब तक रूस के पास एक साथ सबसे ज्यादा उपग्रह छोड़ने का रिकॉर्ड था, लेकिन अब भारत ने रूस को भी पीछे छोड़ दिया है. उसने 37 उपग्रहों को एक साथ प्रक्षेपित कर यह मुकाम हासिल किया था. इसरो भी जून 2015 में एक साथ 23 उपग्रह प्रक्षेपित कर अपनी काबलियत साबित कर चुका है.