BJP Meeting: रविवार को होगी BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, एजेंडे में है आगामी विधानसभा चुनाव
BJP Meeting: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर ली है. इसके चलते रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है.
![BJP Meeting: रविवार को होगी BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, एजेंडे में है आगामी विधानसभा चुनाव Issues of upcoming assembly elections will be on top of agenda of BJP national executive meeting BJP Meeting: रविवार को होगी BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, एजेंडे में है आगामी विधानसभा चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/5e3bb8c12ff5b33226992c3e66c7dedd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Meeting: उत्तर प्रदेश और छह अन्य राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और सामयिक मुद्दे सात नवंबर को होने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे में सबसे ऊपर होंगे. पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जेपी नड्डा के पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक होगी.
बीजेपी ने अपनी सभी राज्य इकाइयों को भेजे पत्र में कहा है कि 'कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर, सभी प्रदेश अध्यक्ष, राज्य महासचिव (संगठन) और उस संबंधित राज्य के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अपने-अपने राज्य पार्टी कार्यालयों से डिजिटल रूप से बैठक में भाग लेंगे.' राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के नेता जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं, वे सात नवंबर को यहां एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में प्रत्यक्ष रूप से बैठक में भाग लेंगे.
इसमें कहा गया है कि 'एजेंडा में आगामी विधानसभा चुनावों और अन्य सामयिक मुद्दों पर चर्चा शामिल है.' सात राज्यों के विधानसभा चुनाव 2022 में प्रस्तावित है. पांच राज्यों-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव साल के अंत में होंगे.
पंजाब को छोड़कर इन सभी राज्यों में बीजेपी सत्ता में है. एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नड्डा के अध्यक्षीय भाषण से शुरू होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समापन भाषण के साथ समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ेंः
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान केस से हटाए गए NCB अधिकारी समीर वानखेड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)