लॉकडाउन: फेसबुक लाइव करते देर रात सड़क पर दौड़ाई BMW, पुलिस ने पकड़ा और गिरफ्तारी का लाइव करवाया
लॉकडाउन में एक शख्स को कार चलाते समय फेसबुक लाइव करना महंगा पड़ गया.पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तारी की पोस्ट युवक के फेसबुक अकाउंट पर करवाई.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक ने रविवार देर रात अपनी महंगी BMW कार सड़क पर दौड़ाते हुए फेसबुक लाइव किया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी का भी फेसबुक लाइव करवाया. उसके बाद युवक से ही फेसबुक पर पोस्ट भी करवाया.
दरअसल रायपुर का रहने वाला अभिनय सोनी रविवार रात ढाबे पर खाना लेने गया हुआ था. युवक जब वापस लौट रहा था तब उसने अपनी महंगी BMW कार सड़क पर दौड़ाते हुए फेसबुक लाइव किया. युवक के फेसबुक लाइव पर पुलिस की नजर पड़ी. जिसे पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन माना. इसके बाद बाद रायपुर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
लोगों को इसका डर रहे कि उन्हें ऐसा नहीं करना है इसलिए पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी उसके फेसबुक एकाउंट से पोस्ट करवाई. रायपुर पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने इस मामले को ट्वीट करते हुए लिखा, '' कल रात एक युवक ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपने फेसबुक में लाइव दिखाया. उसका नतीजा ये हुआ कि उसे आज अपनी गिरफ्तारी भी FB Live पर पोस्ट करनी पड़ी. लॉकडाउन हो, सोशल मीडिया हो या ट्रैफिक नियम सभी का पालन जिम्मेदारी से करें, वरना हम तो हैं ही.''
कल रात एक युवक द्वारा लॉकडाउन का बड़ा चुनौतीपूर्ण उल्लंघन कर अपने फेसबुक में लाइव दिखाया गया उसका नतीजा उसे आज अपनी गिरफ्तारी ही FB Live करनी पड़ी. लॉक डाउन हो, सोशल मीडिया हो या ट्रैफिक नियम सभी का पालन जिम्मेदारी से करें, वरना हम तो हैं ही।#Lockdown #coronavirus #RaipurPolice pic.twitter.com/AY0vdKUkOu
— Arif Shaikh (@arifhs1) April 27, 2020
ये भी पढ़ें-
राष्ट्रपति ट्रंप बोले- अमेरिका में कोरोना से हो सकती हैं 70,000 मौत, हमने अच्छा काम किया
मुंबई: लाइव शो में सोनिया गांधी पर कमेंट को लेकर अर्नब गोस्वामी से 12 घंटे पूछताछ