एक्सप्लोरर
Advertisement
दिल्ली: कोटक महिंद्र बैंक में छापेमारी, 2 खातों से 40 करोड़ सफेद करने का शक
नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग की टीम दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर कोटक महिंद्रा बैंक में जांच के लिए पहुंची है. इनकम टैक्स को शक है कि इस बैंक के दो खातों में नोटबंदी के दौरान 38 से 40 करोड़ रुपए जमा करके काले धन को सफेद करने का काम किया गया है.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बैंक में इन दो फर्जी खातों को लेकर बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की है. हालांकि बैंक ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया है. कोटक महिंद्रा बैंक का बयान ‘’दो ग्राहकों के खातों की पड़ताल के लिए इनकम टैक्स विभाग की टीम ने ब्रांच का दौरा किया था. इन खातों में केवाईसी को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है. ब्रांच मैनेजर से भी इनकम टैक्स विभाग ने पूछताछ की है लेकिन अभी तक बैंक को किसी गड़बड़ी के बारे में नहीं बताया गया है. बैंक नियमित रूप से खातों में बड़े लेनदेन की जानकारी देता रहा है. हमारे बैंक में कोई फर्जी खाता नहीं है. हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.’’ चंडीगढ़-भोपाल के बैंकों में छापेमारी, केरल के कोऑपरेटिव बैंक से 266 करोड़ जब्त एक्सिस बैंक में काले सफेद के खेल की जांच के दौरान भी कोट महिंद्रा बैंक का नाम सामने आया था. एक्सिस बैंक मामले की जांच के दौरान आयकर विभाग को पता लगा था कि कोटक महिंद्रा बैंक में भी 8 खाते हैं जिनमें 38-40 करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद करने का शक जताया जा रहा है. केरल के कोऑपरेटिव बैंक से 266 करोड़ जब्त बता दें कि नोटबंदी के बाद से देश के कई सहकारी बैंक जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं. माना जा रहा है कई बैंकिंग नियमों में मिली छूट का फायदा उठाकर इनमें से कई बैंक काले धन को सफेद करने के खेल में लगे हुए हैं. कल केरल के एक सहकारी बैंक पऱ छापा मारकर 266 करोड़ रुपए जब्त किए गए. बैंक इतनी रकम जमा कराने वालों की सही जानकारी नहीं दे पा रहा था.IT Dept raided Kotak Bank KG Marg branch in connection with survey on 2 of its customers & related a/cs, bank denies that were any fake a/cs pic.twitter.com/fC04mtg9Lh
— ANI (@ANI_news) December 23, 2016
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion