Hajj 2022: हज यात्रा करना चाहते हैं तो ध्यान दें, वैक्सीन को लेकर सरकार ने दिया बड़ा बयान
Hajj 2022: मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘हज समीक्षा बैठक’ की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि हज-2022 की आधिकारिक घोषणा अगले महीने के पहले सप्ताह में कर दी जाएगी और उसी समय आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
![Hajj 2022: हज यात्रा करना चाहते हैं तो ध्यान दें, वैक्सीन को लेकर सरकार ने दिया बड़ा बयान It is mandatory to take both the doses of the vaccine for Haj pilgrimage says Union Minister Naqvi Hajj 2022: हज यात्रा करना चाहते हैं तो ध्यान दें, वैक्सीन को लेकर सरकार ने दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/8d4bfbd523e7912a1b3a512e2f0b9567_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hajj 2022: अगर आप अगले साल हज यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ध्यार दीजिए. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि हज पर जाने के इच्छुक लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराकें लेनी होंगी. नकवी ने बताया है कि हज-2022 की पूरी प्रक्रिया भारत और सऊदी अरब की सरकारों की ओर से तय कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों के तहत होगी.
हज-2022 की आधिकारिक घोषणा अगले महीने के पहले सप्ताह में होगी
मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां ‘हज समीक्षा बैठक’ की अध्यक्षता करने के बाद यह भी कहा कि हज-2022 की आधिकारिक घोषणा अगले महीने के पहले सप्ताह में कर दी जाएगी और उसी समय आवेदन की प्रक्रिया भी आरंभ हो जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘हज-2022 की संपूर्ण प्रक्रिया, सऊदी अरब की सरकार और भारत सरकार द्वारा कोरोना आपदा के मद्देनजर तय किये जाने वाले पात्रता मानदंड, आयु मानदंड, स्वास्थ्य परिस्थिति और अन्य जरुरी दिशानिर्देशों के अनुसार की जा रही हैं.’’
मंत्री ने कहा, ‘‘इस बार सऊदी अरब और भारत सरकार के स्वास्थ्य और कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हज 2022 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हज 2022 की अधिकृत घोषणा नवम्बर प्रथम सप्ताह में की जाएगी, उसके साथ ही हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. भारत की हज 2022 की संपूर्ण प्रक्रिया 100 फीसदी ऑनलाइन/डिजिटल होगी.’’
हज व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण परिवर्तन और सुधार किया गया
नकवी के मुताबिक, भारत और सऊदी अरब में हज-2022 के लिए जाने वाले लोगों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य और साफ-सफाई के सम्बन्ध में विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है. हज 2022 में महामारी की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल-दिशानिर्देशों का मुस्तैदी से पालन किया जाएगा. नकवी ने कहा कि कोरोना महामारी और उसके प्रभाव को ध्यान में रखकर हज व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण परिवर्तन और सुधार किया गया है. इनमें भारत और सऊदी अरब में आवास, सऊदी अरब में हज यात्रियों के ठहरने की अवधि, यातायात, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि बिना "मेहरम" (पुरुष रिश्तेदार) के लगभग 3000 से अधिक महिलाओं ने हज 2020-2021 के लिए आवेदन किया था. बिना "मेहरम" हज यात्रा के तहत जिन महिलाओं ने हज 2020 और 2021 के लिए आवेदन किये थे वह आवेदन हज 2022 के लिए भी मान्य रहेंगे, बिना "मेहरम" के हज पर जाने वाली सभी महिलाओं को बिना लॉटरी के हज पर जाने की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Fire: मुंबई के लालबाग इलाके की 60 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, बालकनी से नीचे गिरे शख्स की मौत
Petrol Diesel Price Hike: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कसा तंज, जानें मोदी सरकार के बारे में क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)