Congress: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पाखंडी बताया है. सांसद का यह बयान उस वक्त आया है. जब स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टारगेट कर रही हैं.
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी पर पाखंड करने का आरोप लगाया था. इस पर पलटवार करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल गांधी पाखंडी नहीं, बल्कि पाखंडी स्मृति ईरानी हैं जो गैस के दाम 450 रुपये होने पर ढोंग कर रही थीं. सिलेंडर लेकर धरना दे रही थीं, लेकिन आज गैस के दाम 1200 के करीब हैं तो वो मौन हैं.
राहुल गांधी पर बोलने के लिए स्तर होना चाहिए
उन्होंने आगे कहा कि जब प्याज 10, 20 रुपये किलो था तो गले में माला टांग के घूमती फिरती थीं, लेकिन अब एक शब्द नहीं बोल रही हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि राहुल गांधी पर बोलने का स्तर स्मृति ईरानी का नहीं है. बीजेपी इस बार कांग्रेस के ट्रैप में आ गई. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस इस बार असल मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है जबकि बीजेपी के पास मुद्दे ही नहीं हैं.
क्या कहा था स्मृति ईरानी ने
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला था. उन्होंने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है वो सनातन धर्म के साथ पाखंड करते हैं. वह धर्म को सिर्फ चुनाव या राजनीति के हिसाब से परिभाषित करने का दुस्साहस करते हैं. अगर राहुल गांधी के मन में महिलाओं की इतनी ही इज्जत होती तो मल्लिकार्जुन खरगे की जगह किसी महिला को पार्टी का अध्यक्ष बना देते.
ये भी पढ़ें: 'सनातन धर्म के साथ पाखंड कर रहे राहुल, हेडली के समर्थकों के साथ चल रहे...', स्मृति ईरानी बोलीं