(Source: Poll of Polls)
IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से की मुलाकात की, डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पर हुई बात
IT Minister Ashwini Vaishnaw: सुंदर पिचाई ने कहा कि हम भारत के डिजिटल परिवर्तन और आगे के अवसरों पर एक साथ काम कर रहे हैं और कई तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं.
India Digital Transformation: सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुंदर पिचाई से आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के अमेरिका स्थित मुख्यालय में मुलाकात की. दोनों ने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम पर चर्चा की.
अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार (9 मई) को ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिचाई के साथ 'इंडिया स्टैक' और मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर चर्चा हुई. वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट करके कहा, "Googleplex में मंत्री अश्विनी वैष्णव का हमसे मिलने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद."
Met @sundarpichai at the @Google HQ. Good discussion on India Stack and Make in India program. pic.twitter.com/Ul36NFA0CG
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 9, 2023">
सुंदर पिचाई ने कहा कि हम भारत के डिजिटल परिवर्तन और आगे के अवसरों पर एक साथ काम कर रहे हैं और कई तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं.