Google AI platform Gemini News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े सवाल को लेकर केंद्र सरकार गूगल को नोटिस भेजने की तैयारी में है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गूगल के एआई (AI) प्लेटफॉर्म जेमिनी की प्रतिक्रिया को उल्लंघन करार दिया है. आईटी मंत्री राजीव चंद्रेशखर ने एक पत्रकार के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, आईटी नियम 3(1)(बी) का हवाला दिया और कहा कि जेमिनी कई आपराधिक संहिता का उल्लंघन करता है.


पीएम मोदी के सवाल पर आपत्तिजनक रिएक्शन


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि गूगल का एआई इस तरह के अवैध रिएक्शन दे रहा है. अधिकारी ने कहा कि जेनेरेटिव एआई प्लेटफॉर्म ने पीएम मोदी के सवाल पर एक यूजर को आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी थी. गूगल ने हाल ही में अलोचना के बाद अपने जेमिनी एआई टूल से फोटो बनाने को लेकर कुछ गलतियों के लिए मांफी भी मांगी थी. उस एआई टूल में नाजी-युग के जर्मन सैनिकों जैसे समूहों को रंगीन लोगों के रूप में दिखाया था.


ट्विटर यूजर्स के अनुसार जेमिनी से जब पीएम मोदी और फासीवाद से संबंधित सवाल पूछा गया तो उसने प्रॉब्लमेटिक जवाब दिया. हालांकि, जब यही सवाल डोनाल्ड ट्रंप और व्लोदिमिर जेलेंस्की के लिए पूछा गया, तो जेमिनी ने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया.






क्या है जेमिनी एआई?


जेमिनी एक एआई-संचालित चैटबॉट है, जो सवाल पूछे जाने पर जवाब दे सकता है. वो लिखित में जानकारी प्रदर्शित कर सकता है. इसे गूगल डीपमाइंड (Google DeepMind) की ओर से विकसित किया गया है. इसकी घोषणा 6 दिसंबर, 2023 को की गई थी. 






यह बात एलन मस्क की ओर से गूगल के एआई इमेज जेनरेशन इंजन को नस्लवादी बताए जाने के कुछ घंटों बाद सामने आई है. एलन मस्क के ट्वीट पर मंत्री राजीव चंद्रेशखर ने प्रतिक्रिया भी दी.


ये भी पढ़ें: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बिना एलोपैथी दवाई के जीती थी कोरोना से जंग, PM मोदी ने बताया था वैद्य का पता, अब इस तरह खुद को रखते हैं फिट