Instagram Hacking Allegations: केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उन आरोपों पर संज्ञान लिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके बच्चों का इंस्टाग्राम हैक किया जा रहा है. इस मामले में आईटी मंत्रालय इंस्टाग्राम से भी पूछताछ के साथ-साथ जांच के आदेश भी दे सकता है.


लखनऊ में जब प्रियंका गांधी से फोन टैपिंग और ईडी और इनकम टैक्स की रेड के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जा रहे हैं. फोन टैपिंग की तो बात ही छोड़िए. क्या इन लोगों को कुछ और काम नहीं है? इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर फोन टैपिंग का बड़ा आरोप लगाया था.






वहीं मंगलवार को प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर प्रियंका गांधी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं से मैंने कहा था कि आप अपनी शक्ति पहचानो, आज आपकी शक्ति के सामने इस देश के प्रधानमंत्री झुक रहे हैं. उन्होंने ये घोषणाएं 5 सालों में क्यों नहीं की? चुनाव से पहले क्यों कर रहे हैं?


प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर भी लिखा, ''यूपी की महिलाओं देख लो! आपने अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके सामने झुक गए. मगर अभी तो पत्ता हिला है महिला शक्ति का तूफ़ान आने वाला है. बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी.''