AI Grok Row: अब 'गाली' भी दे रहा है Grok AI! भारत सरकार ने ले लिया एक्शन; क्या करेंगे एलन मस्क?
Grok AI Using Hindi Slang: ग्रोक एआई एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. इस चैटबॉट को एलन मस्क के एआई रीसर्च ऑर्गनाइजेशन एक्स एआई की ओर से बनाया गया है.

Grok AI Using Hindi Slang: सोशल मीडिया मंच एक्स के एआई चैटबॉट ग्रोक की तरफ से दिए जाने वाले जवाबों में हिंदी अपशब्दों का भी इस्तेमाल करने की घटना को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय जांच करेगा. सूत्रों ने बुधवार (19 मार्च, 2025) को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बुधवार (19 मार्च, 2025) को यह जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रालय ग्रोक के स्तर पर अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स के संपर्क में है. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय इस मामले और उन कारकों की जांच करेगा, जिनकी वजह से चैटबॉट ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
तीखे अंदाज में सबको चौंका रहा ग्रोक एआई
इस मामले को लेकर सूत्रों ने कहा, ‘‘हम संपर्क में हैं, हम उनसे (एक्स) बात कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और क्या मुद्दे हैं. वे हमसे संवाद कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि आईटी मंत्रालय इस मामले की जांच भी कर रहा है. एलन मस्क के स्वामित्व वाले मंच एक्स पर पेश होने के बाद शक्तिशाली एआई चैटबॉट ग्रोक ने हाल ही में अपने तीखे अंदाज से चौंका दिया. ग्रोक ने उपयोगकर्ताओं के उकसाए जाने पर हिंदी में अपशब्दों से भरी भाषा का भी इस्तेमाल किया. इसकी बेलौस प्रतिक्रियाओं ने उपयोगकर्ताओं को भ्रमित कर दिया और सोशल मीडिया पर एआई के भविष्य को लेकर नई बहस शुरू हो गई.
क्या है ग्रोक?
ग्रोक एआई एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. इस चैटबॉट को एलन मस्क के एआई रीसर्च ऑर्गनाइजेशन एक्स एआई की ओर से बनाया गया है. इसको बनाने के पीछे का उद्देश्य ये है कि ये लोगों के पूछे गए सवालों का जवाब देने और बाकी अन्य कामों को आसान बनाएगा. अगर कोई भी यूजर ग्रोक से सवाल करना चाहता है को उसे एक्स पर @Grok को टैग करके पूछ सकते हैं. इसके अलावा ग्रोक एआई की आधिकारिक वेबसाइट www.grok.com पर जाकर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
