नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती आज आखिरकार आयकर विभाग के दफ्तर पहुंच गईं. आयकर विभाग मीसा से बेनामी संपत्ति को लेकर करीब छह घंटे तक पूछताछ की. इससे पहले आयकर विभाग ने मीसा को दो बार पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था लेकिन मीसा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुईं थीं.
आयकर विभाग पर लगाया खबरें लीक करने का आरोप
मीसा ने आरोप लगाया था कि आयकर विभाग मीडिया में खबरें लीक कर देता है जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो जाता है. इसी के चलते वे पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रही हैं. आयकर विभाग ने मीसा पर पेश ना होने के लिए दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था.
मीसा की चार संपत्तियां अटैच कर चुका है IT विभाग
इससे पहले सोमवार को इनकम टैक्स ने मीसा भारती की चार संपत्तियां बेनामी संपत्ति कानून के तहत जब्त कर ली थीं. अब मीसा भारती को यह साफ करना होगा कि ये चारों संपत्तियां वैध पैसे से खरीदीं गई हैं. अगर वो साबित नहीं कर पातीं हैं तो आयकर विभाग अगली बड़ी कार्रवाई करेगा.
क्यों पूछताछ कर रहा है IT विभाग?
आयकर विभाग लालू यादव की बेटी मीसा और दामाद से उनकी कंपनियों को मिलने वाले पैसे के बारे में पूछताछ कर रहा है. मीसा औऱ उनके पति पर आरोप है कि उनकी कंपनियों में कुछ फर्जी कंपनियों के जरिये पैसा आया. आज आयकर विभाग में सिर्फ मीसा भारती ही पेश हुईं हैं.
लालू यादव की बेटी मीसा और दामाद शैलेष पर आरोप है कि उनकी कंपनियों में कुछ फर्जी कंपनियों के जरिए पैसा आया जिससे उन्होंने दिल्ली के पॉश इलाके में करोड़ो रुपए का फॉर्महाउस खरीदा. आयकर विभाग ने इस मामले में दिल्ली और आसपास की 22 जगहों पर छापेमारी की जिसमें बरामद दस्तावेजों के आधार पर अब मीसा और शैलेश से पूछताछ करना चाहता है.
लालू के पूरे परिवार पर हुई कार्रवाई
बेनामी प्रॉपर्टी एक्ट के तहत आयकर विभाग ने कल लालू यादव के परिवार की दिल्ली से लेकर बिहार तक की प्रापर्टी को अटैच करने आदेश दिए. इसके लिए बाकायदा दिल्ली, पटना और दानापुर के रजिस्ट्रार को चिट्टी लिखकर लालू परिवार से जुड़ी चार संपत्तियों को अटैच करने लिए कहा है. ये चार संपत्तियां है पटना के दानापुर का लारा मॉल प्रोजेक्ट, दिल्ली के बिजवासन का फार्म हाउस, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में मौजूद घर और पटना की एक और प्रॉपर्टी.
IT विभाग ने शुरुआती तौर माना- लालू यादव के परिवार के पास बेनामी संपत्ति
आयकर विभाग ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश को बेनामी प्रापर्टी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया इस सीधी कार्रवाई का मतलब है कि आयकर विभाग ने आरंभिक तौर पर माना है कि लालू यादव के परिवार के पास बेनामी संपत्ति है. आपको बता दें कि अटैच की कई संपत्ति को ना बेचा जा सकता है और ना ही किराए पर दिया जा सकता है.