IT Raid: कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी मलिक मियां के घर पड़े छापे, दुबई तक फैला है कारोबार, पुष्पराज जैन से है करीबी सम्बन्ध
IT Raid: पुष्पराज जैन पम्पी का परिवार इत्र कारोबार से लंबे वक्त से जुड़ा हुआ है. इस कारोबार को साल 1950 में उनके पिता सवैल लाल जैन ने शुरू किया था.
IT Raid: कन्नौज में जिस इत्र कारोबारी पम्पी जैन के अलावा जिस इत्र कारोबारी मलिक मियां के यहां छापा पड़ा है, वो कन्नौज के सबसे बड़े इत्र कारोबारी हैं. यह भी कह सकते हैं कि इन्हीं की वजह से कन्नौज का इत्र दुनिया भर में पहचान रखता है.
इत्र के अलावा उनके कोल्ड स्टोरेज भी हैं. मालिक मियां की मौत के बाद उनके तीन बेटे अब्दुल रहमान, फौजान और अब्दुल्ला हैं. एक बेटा दुबई में रहता है. यह भी कहा जाता है कि मालिक मियां ने दूसरी शादी किसी हिन्दू लड़की से की थी, जिससे उन्हें दो बेटे और हैं. मालिक मियां का दामाद सलमान उर्फ गुड्डू भी इन्हीं के साथ काम करता है.
पूरे विश्व में आज भी परफ्यूम की हिना और शमामा वैराइटी इन्हीं की सबसे मशहूर है. बता दें कि इनकी कीमत दो लाख रुपये किलो से भी ज्यादा तक जाती है. फर्म का अधिकतर काम इत्र के एक्सपोर्ट का है. गल्फ में बड़ा एक्सपोर्ट है. एस मोहम्मद अयूब मोहम्मद याकूब नाम की फर्म से ही इनकी पहचान है.
लंबे समय से कारोबार में जुड़ा है जैन का परिवार
पुष्पराज जैन पम्पी का परिवार इत्र कारोबार से लंबे वक्त से जुड़ा हुआ है. इस कारोबार को साल 1950 में उनके पिता सवैल लाल जैन ने शुरू किया था और अब वो संभाल रहे हैं. इससे पहले कन्नौज में कारोबारी पीयूष जैन पर पड़े छापों के बाद भी पम्पी जैन का नाम भी खूब चर्चाओं में आया था. बीजेपी ने उन्हें पीयूष जैन से जोड़कर समाजवादी पार्टी पर तीखा निशाना साधा था. हालांकि अब इनकम टैक्स की टीम पम्पी के घर भी छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus Death: सामने आ रहा है तीसरी लहर का भयावह रूप, झारखंड में कोरोना से हुई पहली मौत
इटावा: वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लेने पर रुका 849 कर्मचारियों का वेतन, जल्द टीका लगवाने के निर्देश