IT विभाग की छापेमारी पर Nirmala Sitharaman बोलीं- Akhilesh Yadav हिल गए हैं, उन्हें कैसे पता कि BJP का पैसा है?
IT विभाग की छापेमारी को लेकर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो हिल गए हैं.
Nirmala Sitharaman On IT Raids: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Raid) ने समाजवादी पार्टी (SP) के एमएलसी पुष्प राज जैन उर्फ पम्पी जैन (SP MLC Pushpraj Jain) के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी के बाद बीजेपी (BJP) और एसपी (SP) के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. छापेमारी को लेकर सवाल उठाए जाने पर आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां जब कहीं भी छापा मारने जाती है तो उनके पास कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी होती है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने जानकारी के आधार पर कन्नौज से समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य समेत उत्तर प्रदेश में छापे मारे.
पिछले दिनों पीयूष जैन के ठिकानों पर हुई छापेमारी को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद जीएसटी इंटेलिजेंस की ओर से इत्र व्यापारी के यहां छापे मारे गए थे. छापेमारी को उचित बताते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि चुनाव आ रहा है तो क्या मुहुर्त निकालकर चोर को पकड़े जाएंगे.
उन्होंने कहा, ''अखिलेश यादव कह रहे हैं कि छापेमारी के दौरान बरामद किया गया पैसा बीजेपी का पैसा है. उनको कैसे मालूम, वह पार्टनर हैं क्या? तभी इतनी मजबूती से बोल रहे हैं.'' वित्त मंत्री ने कहा, ''मैं बोल रही हूं बीजेपी का पैसा नहीं है. इनका पार्टनरशिप जरूर हो सकता है.''
जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा, ''अगर छापा पड़ा तो क्या एजेंसियां खाली हाथ लौटी? पैसा मिला या नहीं? क्या यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव डर गए हैं? क्या अखिलेश यादव का कोई हित है? वो हिल गए हैं. आज भी जो रेड चल रही है उसमें ठोस जानकारी है. अखिलेश यादव का कर्तव्य है कि जिन्होंने ग़लत तरीके से पैसे रखे उनकी आलोचना करनी चाहिए.''
पिछले दिनों आयकर और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अधिकारियों ने कानपुर के व्यापारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी की थी. इस छापेमारी में करीब 200 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. इस रेड के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि जांच एजेंसियों ने बीजेपी के करीबी व्यापारियों के घर छापेमारी कर दी है. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी इत्र (इत्र) सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लांच गया था न कि पीयूष जैन ने लांच किया था.
IT Raids: Akhilesh Yadav पर CM Yogi का निशाना, कहा-...आज दीवारों को तोड़ करके पैसा निकाला जा रहा है
COVID-19: हवाई यात्रा के बीच में ही कोरोना पॉजिटिव हुई महिला, करीब 5 घंटे तक बाथरूम में रहीं आइसोलेट