Pushpraj Jain News: आयकर विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के MLC पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के परिसरों पर छापेमारी की. सपा एमएलसी पुष्पराज जैन की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं. छापे के दौरान कोलकाता की सेल कंपनियों से संबंधित जानकारियां मिली हैं. आयकर विभाग को लगभग 100 करोड़ रुपए के बोगस शेयर का पता चला है. हवाला ट्रेडिंग का भी शक है. छापेमारी के दौरान अनेक दस्तावेज मिले हैं. जैन का मुंबई में रियल स्टेट का कारोबार भी है. यूपी, मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.


सपा MLC पंपी जैन उर्फ पुष्पराज जैन की इत्र फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. दो गाड़ियों में आधा दर्जन आयकर विभाग के अधिकारी सपा एमएलसी की कोठी और फैक्ट्री पर पहुंचे. कोठी में मौजूद चौकीदार के परिवार से पूछताछ चल रही है. इस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. 


कौन हैं पुष्पराज जैन
पुष्पराज जैन को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से सपा एमएलसी चुना गया था. वह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहमालिक हैं. उनके पिता सवैललाल जैन ने 1950 में इस बिजनेस की शुरुआत की थी. पुष्पराज का इत्र का बड़ा कारोबार 12 से ज्यादा देशों में फैला है. 2016 में उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, पुष्पराज और उनके परिवार के पास 37.15 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 10.10 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. कन्नौज के कॉलेज में ही 12वीं तक पढ़ाई की है. मार्च 2022 में उनके एमएलसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.


कन्नौज में जिस इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के अलावा जिस इत्र कारोबारी मलिक मियां के यहां छापा पड़ा है, वो कन्नौज के सबसे बड़े इत्र कारोबारी हैं. यह भी कह सकते हैं कि इन्हीं की वजह से कन्नौज का इत्र दुनियाभर में पहचान रखता है. इत्र के अलावा उनके कोल्ड स्टोरेज भी हैं. ये छापेमारी उत्तर प्रदेश के व्यवसायी पीयूष जैन पर कर छापे के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें 196 करोड़ नकदी और सोने के ढेर का खुलासा हुआ था.


ये भी पढ़ें-
UP Election: यूपी चुनाव का सबसे ताजा सर्वे, किस मुद्दे को सबसे बड़ा मानती है सूबे की जनता?


Goa Elections: दल-बदल को रोकने के लिए AAP ने उठाया अनोखा कदम, उम्मीदवारों से कराएगी ये काम