IT Raid: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल के आखिरी दिन भी छापेमारी का दौर जारी रहा. जीएसटी (GST) छापों के बाद आज यानी शुक्रवार को आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (SP) के कन्नौज से एमएलसी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये के बोगस शेयर कैपिटल से संबंधित जानकारी हासिल हुई है, जिसके चलते पुष्पराज जैन मुश्किलों में घिर सकते हैं.
उधर आयकर विभाग की दूसरी टीम ने जीएसटी छापों के दौरान चर्चित हुए पीयूष जैन के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि पियूष जैन ने इन व्यवसायियों के यहां कभी ट्रेनिंग लेकर काम सीखा था. इनके कन्नौज और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी हुई. इस ग्रुप को खुसरो मलिक ग्रुप भी कहा जाता है.
पुष्पराज जैन के यहां मुंबई यूनिट छापेमारी कर रही
आयकर विभाग के आला अधिकारी के मुताबिक, सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां आयकर विभाग की मुंबई यूनिट छापेमारी कर रही है और यह छापेमारी मुंबई, कोलकाता और उत्तर प्रदेश में जारी है. आयकर विभाग की मुंबई यूनिट को सूचना मिली थी कि पुष्पराज जैन के पास मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा हो सकता है. साथ ही उसने बड़े पैमाने पर आयकर चोरी भी की है.
ईडी अधिकारियों का भी करना पड़ सकता है सामना
आयकर विभाग की मुंबई यूनिट ने अपनी लखनऊ यूनिट की सहायता लेते हुए पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कोलकाता से शैल कंपनी के जरिए वह बोगस शेयर ट्रेडिंग होने का पता चला है. आयकर विभाग को शक है कि यह पैसा जैन ने अपने रियल इस्टेट के कारोबार में लगाया होगा और मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के चलते आने वाले दिनों में जैन को ईडी अधिकारियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली के ईश्वर नगर इलाके में भी छापेमारी
एक छापेमारी दिल्ली के ईश्वर नगर इलाके में भी हुई. यह घर भी इत्र व्यवसायी मलिक खुसरो ग्रुप से जुड़ा बताया जाता है. यहां आयकर विभाग के अधिकारियों ने देर शाम तक तलाशी ली और इस दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने का दावा किया गया है. आयकर विभाग की दोनों टीमें यानी मुंबई और लखनऊ यूनिट दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता में भी छापेमारी कर रही हैं.
छापेमारी अगले 2 दिनों तक जारी रह सकती है
देर शाम तक चली छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल फोन समेत अनेक रजिस्टर अपने कब्जे में लिए हैं और उनके आकलन का काम जारी है. यह छापेमारी अगले 2 दिनों तक जारी रह सकती है. इस छापेमारी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है और समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं.
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान देर शाम तक भारी कैश बरामद नहीं हुआ था, लेकिन जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, वो इन लोगों के गले की हड्डी बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-