IT Raid: अपने करीबी नेताओं और कारोबारियों पर छापेमारी (IT Raid) को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहे हैं. अखिलेश आज दोपहर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस मेगा रेड के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे, लेकिन बीजेपी (BJP) से लेकर उसकी सहयोगी सभी छापेमारी को जायज बता रहे हैं. आयकर विभाग सूत्रों के मुताबिक कल 200 करोड़ रुपए की कर चोरी के शक में छापेमारी हुई थी. पढ़ें ये रिपोर्ट.


बीजेपी को हार का डर सता रहा है- अखिलेश


दिल्ली की एजेंसी ने यूपी में लखनऊ से मऊ तक जो हलचल मचायी है, उसके बाद पूरे प्रदेश में पक्ष-विपक्ष के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है. चुनावी माहौल में आयकर विभाग की रेड से यूपी की राजनीति का रंग गहरा हो गया है. अखिलेश यादव ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध वाली कार्रवाई कहा है. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा ये जनता का चुनाव है. जहां बीजेपी को हार का डर सता रहा है, इसिलिए आईटी विभाग यूपी आ रहा है.


Omicron Variant: कोविड सुपरमॉडल कमिटी की चेतावनी- भारत में ओमिक्रोन से फरवरी में आएगी तीसरी लहर


निषाद पार्टी ने किया छापेमारी की कार्रवाई का समर्थन


अखिलेश यादव का सवाल उनके नेताओँ के घर पर पड़े छापे की टाइमिंग को लेकर है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पास जानकारी थी तो चुनाव से ऐन पहले ही छापा क्यों मारा. बीजेपी की ओर से राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव को जवाब दिया. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि हम राजनीतिक उद्देश्य से काम नहीं करते. यूपी में विरोधियों पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी के बाद बीजेपी सवालों में हैं. लेकिन बीजेपी से नाराज चल रही सहयोगी निषाद पार्टी ने भी छापेमारी की कार्रवाई का समर्थन किया है. संजय निषाद ने कहा, ‘’मैं आईटी के छापों का समर्थन करता हूं. भ्रष्टाचारी लोगों पर कार्रवाई का मैं समर्थन करता हूं. ऐसी कार्रवाई पर निषाद पार्टी सरकार का समर्थन करती है.’’


उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी जीत रही है- सपा सांसद


लेकिन समाजवादी पार्टी कह रही है कि चुनाव से पहले छापेमारी का ऐसा ही काम पश्चिम बंगाल में भी हुआ था. बंगाल में टीएमसी जीत गई थी. यूपी में समाजवादी पार्टी भी जीत जाएगी. एसपी सांसद एस टी हसन ने कहा, ‘’इस से चुनाव में समाजवादी पार्टी को फायदा होगा, क्यूंकि जब भी ज़ुल्म होता है तो लोग ज़ालिम के खिलाफ़ ही होते हैं. यही काम भाजपा ने पश्चिम बंगाल में किया था और नतीजा विपरीत हुआ यहां उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी जीत रही है.’’


Punjab News: Golden Temple में बेअदबी की कोशिश के आरोपी की हत्या, लोगों ने पीट-पीट कर ली जान