IT Raids: महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद में छापे में सीक्रेट रूम से मिले 56 करोड़ कैश और 32 किलो सोना, इनकम टैक्स ने किया दावा
आयकर विभाग ने अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि 3 अगस्त को टीएमटी बार्स के निर्माण में लगे दो ग्रुप्स के यहां छापेमारी की गई. तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले है जिनको जब्त कर लिया गया है.
Income Tax Raid In Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalna) में आयकर विभाग (Income Tax) ने बीते दिनों एक स्टील, कपड़ा और रियल एस्टेट का काम करने वाले दो ग्रुप्स के यहां छापेमारी की. यह छापेमारी 1-8 अगस्त तक की गई थी. इस छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए आयकर विभाग ने बताया कि इसमें लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई है. जिसमें 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलोग्राम का सोना, हीरे-मोती के आभूषण और कुछ संपत्तियों के कागज भी हैं.
आयकर विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 3 अगस्त को टीएमटी बार्स के निर्माण में लगे दो ग्रुप्स पर छापेमारी की गई. तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं जिनको जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा इन समूहों के फार्म हाउस पर बनाए गये सीक्रेट रूम से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है.
Income Tax Dept carried out a search operation on 03.08.2022 on two major groups, engaged in the manufacturing of steel TMT Bars. The search operation covered more than 30 premises spread over Jalna, Aurangabad, Nashik and Mumbai: Income Tax Dept https://t.co/DzW1QC5ZNb pic.twitter.com/9d10SmURLm
— ANI (@ANI) August 11, 2022
बैंक लॉकर में छिपा कर रखे थे पैसे
इन दस्तावेजों में 120 करोड़ रुपये से अधिक के कच्चे माल के अतिरिक्त स्टॉक होने के भी सबूत मिले हैं. इन व्यापारियों के सहकारी बैंकों में भी कई लॉकर होने की जानकारी मिली है. जब इनकी तलाशी ली गई तो इन लॉकरों में से नकदी और सोने के आभूषण बरामद किये गये हैं.
पैसे गिनने में आयकर अधिकारियों को लग गये 13 घंटे
छापेमारी के दौरान जब्त की गई नकदी की सही-सही गणना करने के लिए अधिकारियों को 13 घंटे का समय लगा था. इन व्यापारिक समूहों द्वारा कर चोरी किए जाने की सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग (Income Tax Department) ने तलाशी अभियान (Search Operation) के लिए राज्य भर से 260 अधिकारियों की पांच टीमों का गठन किया था और फिर चरण बद्ध तरीके से इनके आवासीय और आधिकारिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.
Tejashwi Yadav Exclusive: 10 लाख रोजगार के वादों पर एबीपी न्यूज से क्या कुछ बोले तेजस्वी यादव? जानें