Income Tax Raid In Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalna) में आयकर विभाग (Income Tax) ने बीते दिनों एक स्टील, कपड़ा और रियल एस्टेट का काम करने वाले दो ग्रुप्स के यहां छापेमारी की. यह छापेमारी 1-8 अगस्त तक की गई थी. इस छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए आयकर विभाग ने बताया कि इसमें लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई है. जिसमें 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलोग्राम का सोना, हीरे-मोती के आभूषण और कुछ संपत्तियों के कागज भी हैं. 


आयकर विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 3 अगस्त को टीएमटी बार्स के निर्माण में लगे दो ग्रुप्स पर छापेमारी की गई. तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं जिनको जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा इन समूहों के फार्म हाउस पर बनाए गये सीक्रेट रूम से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है.






बैंक लॉकर में छिपा कर रखे थे पैसे
इन दस्तावेजों में 120 करोड़ रुपये से अधिक के कच्चे माल के अतिरिक्त स्टॉक होने के भी सबूत मिले हैं. इन व्यापारियों के सहकारी बैंकों में भी कई लॉकर होने की जानकारी मिली है. जब इनकी तलाशी ली गई तो इन लॉकरों में से नकदी और सोने के आभूषण बरामद किये गये हैं.


पैसे गिनने में आयकर अधिकारियों को लग गये 13 घंटे
छापेमारी के दौरान जब्त की गई नकदी की सही-सही गणना करने के लिए अधिकारियों को 13 घंटे का समय लगा था. इन व्यापारिक समूहों द्वारा कर चोरी किए जाने की सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग (Income Tax Department) ने तलाशी अभियान (Search Operation) के लिए राज्य भर से 260 अधिकारियों की पांच टीमों का गठन किया था और फिर चरण बद्ध तरीके से इनके आवासीय और आधिकारिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.


Tejashwi Yadav Exclusive: 10 लाख रोजगार के वादों पर एबीपी न्यूज से क्या कुछ बोले तेजस्वी यादव? जानें


Cattle Smuggling Case: टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को 10 दिन की CBI हिरासत में भेजा गया, पशु तस्करी के मामले में हुई है गिरफ्तारी