नई दिल्ली: चुनाव फ्लाइंग दस्ता और आयकर विभाग की एक टीम ने कल रात चेन्नई के चेपक इलाके में एक एमएलए हॉस्टल में छापेमारी की. AIADMK विधायक आरबी उदयकुमार और दो अन्य नेताओं के कमरे की तलाशी ली गई.


हाल ही में ही 12 अप्रैल को आईटी अधिकारियों ने तमिलनाडु के कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी. चेन्नई, नमक्कल और तिरुनेलवेली में चुनाव 2019 के मद्देनजर अवैध कैश होने के संदेह पर छापे मारे गए थे. इस छापे में 15 करोड़ का कैश जब्त किया गया था.





इस रेड को लेकर एक सीनियर अधिकारी ने बताया था कि आकाश बस्करन और सुजई रेड्डी के रूप में पहचाने गए दो व्यक्तियों से जुड़े स्थानों की भी तलाशी ली गई. रेड्डी से जुड़े परिसर से 18 लाख रुपये जब्त किए गए हैं." अधिकारी ने कहा कि एक मलेशियाई कंपनी में रेड्डी द्वारा 16 करोड़ रुपये के "बेहिसाब" धन का निवेश करने के दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया गया है. दोनों छापों में अब तक कुल 14.72 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है.


बता दें कि तमिलनाडु की 39 सीटों और पुडुचेरी की एक मात्र लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.


यह भी देखें