नई दिल्ली: खुद को कलयुग का भगवान बताने वाले कल्कि महाराज उर्फ विजय कुमार पर आयकर विभाग ने आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही कल्कि महाराज और उनके सहयोगियो के खिलाफ बेनामी संपत्ति..ब्लैक मनी एक्ट आदि के तहत भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान कल्कि के ठिकानों से भारी मात्रा मे नगदी जेवरात और जायदादों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस मामले में दक्षिण भारत के अनेक नामी गिरामी लोगों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है.


कलयुग का भगवान बताने वाले कल्कि महाराज उर्फ विजय कुमार के यहां अब तक की छापेमारी के दौरान सैकड़ों करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति बरामद हो चुकी है. आय़कर विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि कल्कि के यहां हुई छापेमारी में कलयुग की सारी चीजें बरामद हुई हैं. इनमें हीरे जवाहरात सोना चांदी बेनामी संपत्ति समेत डॉलर और भारतीय करेंसी में 2 हजार से लेकर 10 रुपये तक का नोट शामिल है.


आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक विभाग को सूचना मिली थी कि कल्कि महाराज के आश्रमों में आयकर की चोरी की जा रही है. सूचना के आधार पर आय़कर विभाग ने उनके 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पता चला कि डोनेशन की राशि को काफी कम दिखाया जा रहा था औऱ इस चोरी की गई रकम से बड़े पैमाने पर जमीन जायदाद की खरीद फरोख्त भी की जा रही थी. छापे के दौरान पहले दिन मात्र 4 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. आरोप है कि जिसके बाद कल्कि और उनके सहयोगियों ने आयकर अधिकारियों के काम मे रूकावट भी डाली. आय़कर चोरी के साथ ही कल्कि आपराधिक केस में भी फंस गए हैं. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के पहले दिन मात्र चार करोड़ रुपये बरामद हुए थे इसके बाद आरोप है कि कल्कि और उनके सहयोगियों ने आयकर अधिकारियों से दुव्यर्वहार किया जिसके चलते अधिकारियों ने उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.


आयकर सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान ऐसे अहम सबूत मिले हैं जिनके आधार पर कल्कि और उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे के अलावा बैनामी संपत्ति और काले धन का मामला भी बन सकता है. इन दस्तावेजों की अहम जांच की जा रही है औऱ उसके बाद अन्य मुकदमों के साथ-साथ ईडी भी कल्कि और उनके सहयोगियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकता है. इस मामले मे दक्षिण भारत की अनेक अहम और प्रसिद्द हस्तियां भी फंस गई है. आयकर विभाग जल्द ही इस मामले में कल्कि उनके बेटे कृष्णा और सीईओ लोकेश दामाजी को पूछताछ के लिए बुलाने जा रहा है.


आय़कर विभाग ने कल्कि महाराज का पुराना इतिहास भी खंगालना शुरू कर दिया है औऱ इस बात की जांच की जा रही है कि किसी समय में एलआईसी का क्लर्क होने वाला विजय कुमार इतनी अकूत संपत्ति का मालिक कैसे बना.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Exit Poll 2019: आज महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरने के देवेंद्र फडणवीस के टॉप 5 फैक्टर


Poll Of Polls: हरियाणा- महाराष्ट्र में बीजेपी के सिर बंधेगा जीत का सेहरा, फडणवीस और खट्टर फिर बैठेंगे कुर्सी पर