अनुराग कश्यप और विकास बहल से जुड़े परिसरों में IT का छापा, जानें इससे जुड़ी कंपनी फैंटम फिल्म्स के बारे में
आयकार विभाग की टीम ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू समेत फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की कंपनी फैंटम फिल्म्स और प्रतिभाओं की खोज करने वाली एक कंपनी समेत कुछ अन्य परिसरों पर छापा मारा है.
![अनुराग कश्यप और विकास बहल से जुड़े परिसरों में IT का छापा, जानें इससे जुड़ी कंपनी फैंटम फिल्म्स के बारे में IT raids on offices related to Anurag Kashyap and Vikas Bahl know about the company Phantom Films related to it ANN अनुराग कश्यप और विकास बहल से जुड़े परिसरों में IT का छापा, जानें इससे जुड़ी कंपनी फैंटम फिल्म्स के बारे में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/24010635/ANURAG-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड सितारों के लिए ये साल मुश्किल भरा साबित होता दिख रहा है. कभी खबर आती है कि किसी को ड्रग मामले में पूछताछ के लिए समन्न भेजा गया है तो कभी खबर आती है कि किसी को गिरफ्तार किया गया है. अब जो बड़ी जो खबर बॉलीवुड से आ रही है वो ये कि आयकार विभाग की टीम ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की कंपनी फैंटम फिल्म्स और प्रतिभाओं की खोज करने वाली एक कंपनी समेत कुछ अन्य परिसरों पर छापा मारा है.
कश्यप फैंटम फिल्म्स के को-प्रमोटर हैं
अधिकारियों ने बताया कि कर चोरी की जांच के सिलसिले में मुंबई और पुणे में करीब 20 स्थानों पर छापे मारे गए है. अधिकारियों ने बताया कि पन्नू से संबंधित व्यवसायों के परिसरों और विकास बहल समेत फैंटम फिल्म्स के अन्य प्रमोटरों से जुड़े परिसरों पर भी तलाशी ली गई.
आपको बता दें, फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2013 में की गई थी. मधु मनटेना, अनुराग कश्यप, विकास बहल और विक्रामदित्य मोटवाने ये चार फैंटम में पार्टनर थे. रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ 50-50 फीसदी का ज्वाइंट वेंचर था. वहीं, विकास बहल पर अपनी ही कंपनी में काम करने वाली एक लड़की को मोलेस्ट करने का इल्जाम लगा था.
इसके बाद कंपनी को डिसॉल्व कर दिया गया. सभी चार पार्टनर के 12.50-12.50 फीसदी शेयर थे. बाद में मधु ने विकास, अनुराग और विक्रामदित्य मोटवाने के शेयर्स को खरीद लिया था. अब मधु मनटेना पूरी तरह से (50 फीसदी) फैंटम के ओनर हैं और रिलायंस 50 फीसदी का पार्टनर है.
अनुराग ने विक्टिम लड़की की थी मदद
फैंटम की स्थापना से काफी पहले से ही मधु फिल्मों का निर्माण करते आये हैं जिनमें से एक गजिनी फिल्म भी है. मधु हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं. विकास पर मोलेस्टेशन का इल्जाम लगने के बाद अनुराग और विक्रामदित्य ने कंपनी को डिसॉल्व करने का फैसला किया था.
अनुराग ने विकास के खिलाफ विक्टिम लड़की की काफी मदद की थी. हाल ही में अमिताभ ने अपने ब्लॉग में विकास की नई फिल्म साइन करने और उसके लिए लुक टेस्ट देने की बात कही थी. अनुराग कश्यप के निर्देशन में तापसी फिल्म मनमर्जियां में का काम कर चुकीं हैं.
तापसी और अनुराग ने अपनी अगली फिल्म दोबारा (DoBaara) की शूटिंग शुरू कर दी है. तापसी और अनुराग दोनों ही बेस्टफ्रेंड हैं. तापसी ने ‘सांड की आंख’ में भी काम किया था, जिसे अनुराग ने प्रोड्यूस किया था.
यह भी पढ़ें.
नामी बॉलीवुड हस्तियों के ठिकानों पर IT का छापा
Bollywood Celeb IT Raid: Taapsee Pannu और Anurag Kashyap सहित कई दिग्गजों के घर इनकम टैक्स का छापा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)