Kannauj IT Raid: कन्नौज में एक साथ दो जगह रेड, सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी
Income Tax Dept: इनकम टैक्स की टीम ने इत्र के एक और कारोबारी मलिक मियां के घर पर छापा मारा है. सपा के MLC पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है.
![Kannauj IT Raid: कन्नौज में एक साथ दो जगह रेड, सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी IT Raids on Samajwadi Party MLC Pushpraj Jain Pumpi, today Akhilesh Yadav had to go Pumpi house Kannauj IT Raid: कन्नौज में एक साथ दो जगह रेड, सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/d0e3d51951a24081d5a6a3727f4bddcb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IT Raid: इनकम टैक्स की टीम ने यूपी में कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी मलिक मियां के घर पर छापा मारा है. सुबह सात बजे से यहां छापेमारी चल रही है. इसके साथ समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है. यानि कन्नौज में एक साथ दो लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इन लोगों का धंधा भी परफ्यूम से जुड़ा हुआ है. आयकर विभाग ने कन्नौज पुलिस से मदद मांगी है. सूत्रों के मुताबिक कानपुर, कन्नौज, नोएडा, सूरत, मुंबई के अलावा डिंडीगल (तमिलनाडु) में छापेमारी चल रही है.
अखिलेश यादव ने 9 नवंबर को समाजवाड़ी इत्र लांच किया था. पम्पी जैन जो वर्तमान में सपा MLC हैं, उन्होंने इत्र तैयार कराया था. बड़ी बात ये है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में पार्टी ऑफिस में दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. बता दें कि यूपी का कन्नौज हाल में काफी चर्चा में है. इससे पहले कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के घरों से 196 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है. 196 करोड़ का बड़ा हिस्सा 500 के नोटों का था. उसके बाद 2 हजार के नोट. इसमें दिलचस्प बात ये सामने आ रही है कि पीयूष जैन को इस बात की आशंका थी कि भविष्य में 2 हजार रुपये के नोट बंद हो जाएंगे. इसलिए उसने ज्यादातर नोट 500 रुपये के रखे थे.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, 'आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी. भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है. जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है.'
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)