ED Raids On Bhupinder Singh Honey: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार हनी की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है. हनी के घर से करोड़ों रुपये की बरामदगी के बाद आयकर विभाग अपना शिकंजा कसेगा. आयकर विभाग हनी के घर से बरामद रकम के स्त्रोतों को बारे में जानना चाहिए. इसके साथ ही, आयकर विभाग की तरफ से इसकी भी जांच की जाएगी की हनी ने अपनी वार्षिक आईटीआर में इस रकम का उल्लेख किया था भी या नहीं. ईडी की रिपोर्ट के बाद आयकर विभाग एक्शन में आएगा. पंजाब में अवैध माइनिंग के मामले में पड़ रहे छापों के दौरान अब तक लगभग 10 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. छापेमारी कार्रवाई जारी है. सूत्रों के मुताबिक इसमें ज्यादातर पैसा हनी के यहां से मिला है.


गौरतलब है कि मंगलवार को अवैध रेत खनन मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, मोहाली में होमलैंड सोसाइटी (Homeland Society) के जिस मकान पर छापा मारा गया वो सीएम चन्नी का एक करीबी रिश्तेदार बताया जाता है. हालांकि ईडी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. जो करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है वो सीएम चन्नी के साले का लड़का है. उसका नाम भूपिंदर सिंह हनी है. साल 2018 में ईडी ने कुदरत दीप सिंह के खिलाफ रेत खनन का पर्चा किया था, जिसमें हनी का नाम आया है. ईडी की ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है.     


ये भी पढ़ें: Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर उठाया अवैध रेत खनन का मुद्दा, चरणजीत चन्नी का नहीं दिया साथ 


सीएम चन्नी बोले- दबाव बनाने की कोशिश


पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल में जब चुनाव हुए थे तो ऐसे ही रेड हुई थी. ईडी की रेड करवा कर दबाव बनाया जा रहा है. अब जब चुनाव आ गए हैं तो इनको ईडी की रेड याद आ गई है. ये सब दबाव हम झेलने के लिए तैयार है. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को दबाने की कोशिश की जा रही है.


उन्होंने कहा कि साल 2018 की किसी एफआईआर को आधार बनाकर ये रेड की जा रही है. तब तो मैं सीएम भी नही था. पिछले दिनों में जो कार्यक्रम हुए है आप सब को पता है उसके बदले में अब ये पंजाब की कांग्रेस को और मुझे दबाने की ये सब कोशिश की जा रही है. ये सफल नहीं होगी. हम चुनाव को आगे बढ़ाएंगे. इसे विफल नहीं होने देंगे. हमारे मंत्रीयो और मुझे टारगेट किया जा रहा है. पंजाबी कभी दबते नही है मै ये बता देना चाहता हूं.''


ये भी पढ़ें: UP Assembly Elections: योगी के लड़ने का दवाब या पार्टी की इच्छा? किन कारणों से अखिलेश ने बनाया विधानसभा चुनाव लड़ने का मूड